शरीर के ये 5 संकेत बताते हैं खतरें में हैं आपका लीवर, जान लें वरना

2531

आज के दौर में किसी इंसान को कब क्‍या हो जाए किसी को भी नहीं पता होता है वहीं ये बात भी सच है कि मनुष्‍य के पास इतना समय भी अब नहीं रह गया है कि वो अपने स्‍वास्‍थ और खान पान पर समय दे। वहीं ये भी बता दें कि ऐसा करने से कई सारी बिमारियां भी शरीर में घर कर जाती है इसके साथ ही आज के समय में हर कोई ब्‍यस्‍त रहता है जिसकी वजह से व्‍यक्ति अपने स्वास्थ्य को खतरे में डालता है, जैसे अगर किसी के सर में दर्द हो रहा है तो वह इसे कह कर टाल देता है।

आपको बता दें कि आए दिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ न कुछ समस्‍या हर किसी के साथ लगी रहती है। वहीं ये छोटी छोटी बिमारियां भयानक रूप ले लेती है। ठीक ऐसे ही आज हम आपको लीवर सम्बंधित कुछ लक्षण बताने जा रहे है जिन्हे भूलकर भी ना करे नजरअंदाज वरना पड़ सकता है आपको पछताना, जानिए इन लक्षणों के बारे में।

सबसे पहले तो ये बता दें कि अगर आपको लीवर से जुड़ी बीमारियों के लक्षण मालूम हों तो उसका इलाज करना और रोकथाम करना बहुत आसान हो जाता है। अगर इनमें से कोई भी लक्षण रोगी में दिखे तो जरा सी भी लापरवाही न करें और तुरंत डॉक्टरी जांच कराएं।

ये है वो लक्षण

आपको बता दें कि अगर आपका लीवर कमजोर है तो आपको मानसिक तनाव व भूलने जैसी समस्यां से झूझते हैं। बताया जाता है कि कमजोर लीवर आपके दिमाग में ढेर सारा कॉपर उत्पन करता है, और इस वजह से शरीर में अल्जमाइजर जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ता है जिसका सीधा प्रभाव आपके दिमाग पर जाता है, जिससे आपका सर भारी भारी और किसी चीज़ को सोचने में ज्यादा समय लेता है।

आपको बता दें कि अगर आपके शरीर के कई हिस्सों में ब्लड क्लॉटिंग हो रही है तो समझ जाएं कि आपके लीवर में समस्या है। जी हां हमारे शरीर में कई जगह पर ब्लड अच्छे से नहीं पहुँच पाता जिसकी वजह से अक्सर ऐसी समस्याओ का सामने करना पड़ता है।

यही नहीं अगर आपका कई दिन से पेट दर्द या फिर पेट में सूजन जैसी समस्‍या होती है तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाए क्यूंकि जब लीवर सही से काम नहीं करता तो यह समस्या भी होने लगती है।

इतना ही नहीं कई बार व्‍यक्ति के शरीर में जॉइंट-पेन, बार बार बुखार का आना-जाना व कुछ खाते ही वोमिटिंग जैसी समस्या होने लगना या भूख न लगना जैसी समस्या हो रही है तो आपको एक बार जरूर डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए।क्यूंकि लीवर में प्रॉब्लम होने की वजह से अक्सर ऐसी समस्या हो जाती है।

बता दे जब शरीर में ब्लड सेल टूटती हैं तो इससे एक बायप्रोडक्ट क्रिएट होता है जिसे बिलिरूबिन कहते हैं और स्वस्थ लिवर इस बिलिरूबिन को आसानी से डिस्पोज कर लेता है, पर कमजोर लिवर ऐसा नहीं कर पाता जिससे कि आंखे और स्किन पीली होने लगती है और यही कुछ ही दिनों बाद ये गंभीर बीमारी पीलिया में तब्दील हो जाती है।