सावन के महीने में घर के अंदर भूलकर भी ना रखे ये 2 चीजें, शिवजी होते हैं नाराज़

4237

सावन के महीने में हर कोई शिवजी की भक्ति में डूबा हुआ दिखाई देता हैं. इन दिनों हर छोटे बड़े शिव मंदिर में भक्तों का ताता लगा रहता हैं. हर कोई यहाँ अपने अपने तरीके से शिवजी को प्रसन्न करने में लगा हुआ हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि सावन मास में जो भी शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त कर लेता हैं उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती हैं. जहाँ एक तरफ इस माह में आपकी भक्ति आपको शिवजी की कृपा दिला सकती हैं तो वहीँ आपके द्वारा की गई एक गलती आपका बहुत बड़ा नुकसान भी कर सकती हैं.

दरअसल सावन के महीने में आपको कुछ नियम कायदों का भी ध्यान रखना होता हैं. खासतौर पर कि तब जब आप सावन सोमवार का व्रत रख रहे हैं या घर में नियमित रूप से शिवजी की पूजा कर रहे हैं. यदि आपके घर में एक व्यक्ति भी सावन सोमवार का व्रत कर रहा हैं तो आपको नीचे दिए गए नियमों का पालन बड़ी सख्ती के साथ करना चाहिए. यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको शिवजी का प्रकोप झेलना पड़ सकता हैं. इसलिए भूलकर भी सावन के महीने में ये गलतियाँ ना करे.

आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने घर में सावन के महीने में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. जिस घर में शिवजी की पूजा होती हैं उस घर में यदि सावन के महीने में ये चीजें पाई जाती हैं तो उन्हें पूजा का फल नहीं मिलता हैं. बल्कि आपके इस कृत्य से शिवजी नाराज़ भी हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कौन सी हैं वे चीजें जिन्हें सावन के महीने में घर में नहीं रखना चाहिए.

1. नॉनवेज: सावन के महीने में मांसाहारी खाना वर्जित होता हैं. कई बार ये देखा जाता हैं कि घर में यदि कोई सावन का उपवास कर रहा हैं तो बस वही नॉनवेज खाने से परहेज करता हैं लेकिन घर के बाकी सदस्य ऐसा नहीं करते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस घर में सावन के महीने में शिव पूजा हो रही हैं वहां किसी भी हाल में नॉनवेज नहीं आना चाहिए. फिर वो नॉनवेज चाहे किसी के लिए भी क्यों ना हो. शिवजी को जानवरों से प्रेम होता हैं ऐसे में जब आप इन दिनों उनका मांस खाते हैं तो वे क्रोधित हो सकते हैं.  नॉनवेज के साथ साथ ये बात अंडे पर भी लागू होती हैं.

2. नशीले पदार्थ: सावन के महीने में घर में शराब, तम्बाकू, सिगरेट, ड्रग्स इत्यादि नशीले पदार्थ नहीं रखना चाहिए. ये सारी चीजें सावन के महीने में वर्जित मानी गई हैं. कई बार घर की औरते बड़ी उम्मीद के साथ शिवजी का व्रत रखती हैं लेकिन घर के कुछ मर्द इन नशीली सामग्रियों को सावन में भी घर के अन्दर ले आते हैं और इनका सेवन भी करते हैं. ऐसे में उस महिला के द्वारा करी गई पूजा भी व्यर्थ चली जाती हैं. यदि आपके घर के पुरुष इन चीजों का परहेज ना कर सके तो उन्हें इनका सेवन घर के बाहर करने को कहे लेकिन घर के अन्दर ना तो इन्हें रखे और ना ही इनका कोई सेवन करे.