कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को कभी नजर अंदाज न करे, ऐसे पता करे कि आपको कैंसर है या नहीं

566

इसमें कोई शक नहीं कि कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जो अब तक नाजाने कितने ही लोगो की जान ले चुकी है. जी हां जब कोई व्यक्ति इस बीमारी के चपेट में आता है, तब उसे अपनी जिंदगी एकदम बेकार सी लगने लगती है. यहाँ तक कि इस बीमारी के बाद व्यक्ति अपनी जिंदगी के दिन गिनना शुरू कर देता है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो यह बीमारी व्यक्ति को अंदर से तोड़ देती है. मगर यदि इस बीमारी के बारे में शुरुआत में ही पता चल जाएँ तो इससे निजात पाया जा सकता है.

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैंसर की बीमारी के बारे में कैसे पता कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कैंसर के कुछ खास लक्षण होते है, जिन्हे अगर समय रहते पहचान लिया जाएँ तो आप इस बीमारी से बच सकते है. गौरतलब है कि जो लोग अधिक धूम्रपान करते है और अधिक शराब का सेवन करते है. वो अक्सर कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हो जाते है. इसके इलावा जब आपको कैंसर की बीमारी के बारे में पता चल जाएँ तब फ़ौरन डॉक्टर के पास जाएँ.

वही अगर वर्तमान की बात करे तो कुछ वैज्ञानिको ने अपनी खोज से यह पता किया है कि कैंसर जैसी बीमारी को लहसुन से रोका जा सकता है. जी हां लहसुन का इस्तेमाल करने से कैंसर होने की सम्भावना कम हो जाती है. बता दे कि वैज्ञानिको की यह बात काफी हद तक सही भी है. इसलिए अपने खाने में लहसुन का इस्तेमाल जरूर करे. वैसे अगर आप चाहे तो कच्चे लहसुन का इस्तेमाल भी कर सकते है. तो चलिए अब आपको बताते है कि आप किन लक्ष्णों से यह पता कर सकते है कि आपको कैंसर है या नहीं.

१. गौरतलब है कि अगर आपको खून की खांसी आती है यानि खांसी करते समय आपके मुँह से खून आता है या आपके मूत्र में रक्त आता है या आपको जरूरत से ज्यादा कफ होता है तो इसका मतलब ये है कि आपको कैंसर की बीमारी है.

२. इसके इलावा अगर आपको मल के द्वारा रक्त आता है, तो यह भी कैंसर की बीमारी का एक गंभीर संकेत है.

३. इसके साथ ही अगर अचानक आपका वजन जरूरत से ज्यादा कम होने लगे, तो यह भी कैंसर की बीमारी का एक संकेत है.

४. गौरतलब है कि अगर आपकी त्वचा का रंग अचानक बदलने लगे या नाख़ून पीले पड़ जाएँ तो यह भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत है.

५. इसके इलावा अगर आपका घाव ठीक न हो रहा हो या लम्बे समय तक आपको खांसी होती रहे तो यह भी कैंसर की बीमारी का ही संकेत है. बरहलाल अगर आपको भी अपने अंदर यह सब संकेत दिखाई दे रहे है, तो आपको फ़ौरन डॉक्टर के पास जाकर अपनी जाँच करवानी चाहिए.

हालांकि हम तो यही दुआ करते है कि आपका शरीर हमेशा स्वस्थ रहे और आपको या आपके परिवार को कभी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना न करना पड़े. वैसे भी इस बीमारी से बचना आसान नहीं होता.