इन 2 खतरनाक बीमारियों के कारण हुआ था अटल जी का निधन, जाने क्या है इन बीमारियों के लक्षण

1298

गौरतलब है कि बीती शाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. हालांकि उनके निधन का सब को बेहद दुःख है, लेकिन वो कहते है न कि ईश्वर की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती. मगर फिर भी अटल जी की बातें हमेशा इस देश के लिए मिसाल बन कर कायम रहेंगी. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि निधन से पहले अटल जी कई रोगो का शिकार हो चुके थे. जैसे कि उनकी किडनी में संक्रमण का रोग हो चुका था और छाती में संकुलन के कारण उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

इसके इलावा साल 2006 में अटल जी डिमेंशिया जैसी बीमारी का शिकार भी हो चुके थे. तो चलिए अब आपको भी इन खतरनाक बीमारियों के बारे में विस्तार से बताते है, ताकि आप इन बीमारियों का शिकार न हो सके और इन बीमारियों से बचे रहे. सबसे पहले हम डिमेंशिया की बात करते है. बता दे कि इस बीमारी के कारण व्यक्ति अपने दैनिक कार्य यानि रोजाना के काम भी ठीक से नहीं कर पाता. जी हां यहाँ तक कि उसकी याददाश्त इतनी कमजोर हो जाती है कि वह अपना नाम, महीना और साल तक भूल जाता है.

आपको जान कर हैरानी होगी कि जब व्यक्ति को यह बीमारी हो जाती है, तब वह बोलते समय शब्द तक भूल जाता है. इसके इलावा इस बीमारी के कारण व्यक्ति का मूड भी बार बार बदलता रहता है. हालांकि जैसे जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती जाती है, वैसे वैसे व्यक्ति इस बीमारी का शिकार हो ही जाता है. वही अगर हम इस बीमारी के लक्षणों की बात करे तो इस बीमारी के लक्षण कुछ इस प्रकार है.

 

डिमेंशिया के लक्षण.. १. इस बीमारी के कारण व्यक्ति नाम, जगह और कुछ ही समय पहले की गई बात को भी भूलने लगता है.

२. इस बीमारी के कारण व्यक्ति अवसाद से पीड़ित रहता है.

३. इसके इलावा व्यक्ति को बातचीत करने में भी काफी समस्या होती है और उसका व्यव्हार भी बार बार बदलता रहता है.

४. जहाँ एक तरफ व्यक्ति को खाने पीने और निगलने में दिक्क्त होती है, वही दूसरी तरफ व्यक्ति को चलने फिरने में भी काफी परेशानी होती है.

५. बता दे कि इस बीमारी के कारण व्यक्ति चीजे रख कर भी भूल जाता है. बरहलाल अब हम आपको किडनी संक्रमण के लक्षणों के बारे में भी विस्तार से बताएंगे.

किडनी संक्रमण के लक्षण..१ गौरतलब है कि किडनी में संक्रमण होने से शरीर से गंध आती और बार बार पेशाब भी बाहर निकलता है. मगर जब ऐसा नहीं होता, तब किडनी में भरे हुए गंध के कारण व्यक्ति के हाथ, पैर, टखने और चेहरा सूजने लगता है.

२. इसके इलावा इस अवस्था में पेशाब का रंग गाढ़ा हो जाता है और पेशाब की मात्रा या तो कम हो जाती है या बढ़ जाती है. यहाँ तक कि पेशाब करते समय भी काफी दर्द और जलन होती है.

३. इसके इलावा जब पेशाब में रक्त आने लगे या झाग जैसा पेशाब आने लगे तब समझ लीजिये कि आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है.

४. बता दे कि ऑक्सीजन में कमी आना और स्वभाव में चिड़चिड़ापन होना भी किडनी की बीमारी के लक्षण है.

५. गौरतलब है कि किडनी खराब होने से शरीर में जहरीले पदार्थ जमा होने लगते है और इससे त्वचा में रैशेज और खुजली होने लगती है.

६. बता दे कि इस बीमारी के कारण खून में यूरिया का स्तर भी बढ़ जाता है और मुँह का स्वाद भी बिगड़ जाता है.

७. इसके इलावा किडनी खराब होने से लंग्स में फ्लूइड जमने लगता है. जिसके कारण साँस लेने में भी काफी परेशानी होती है.

बरहलाल हम तो यही कहेंगे कि अगर आपको खुद में यह लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर दिखाएँ.