किचन में मौजूद ये 5 मसाले आपको चाँद सा खुबसूरत देंगे, जानिए क्या करना होगा

697

दोस्तों आज के जमाने में हर कोई खुबसूरत दिखना चाहता हैं. इस खूबसूरती की चाह में लोग कई तरह की चीजें ट्रॉय करने लगते हैं. जैसे कई लोग अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप ट्रॉय करते हैं या फिर पार्लर जाते हैं. लेकिन ये खूबसूरती अस्थायी होती हैं. परमानेंट खूबसूरती के लिए आपको कुछ और ट्रॉय करना होता हैं. बाजार में आपको अपनी खूबसूरती बढ़ाने के कई सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. लेकिन इनके साथ समस्यां ये हैं कि ये बहुत महंगे होते हैं. साथ ही जल्दी रिजल्ट देने के चक्कर में इन प्रोडक्ट्स में कुछ हानिकारक केमिकल्स मिला दिए जाते हैं. ये केमिकल्स हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में इन्हें इस्तेमाल करना आपकी स्किन के लिए भारी पड़ सकता हैं.

यदि आप सच में प्राकृतिक तरीके से खुबसुरत दिखना चाहते हैं तो घरेलु नुस्खे से बेहतर कुछ नहीं होता हैं. ये घरेलु नुस्खे ना सिर्फ सस्ते होते हैं बल्कि इनके कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने के लिए कुछ ख़ास नुस्खे बताने जा रहे हैं. इन नुस्खों की दिलचस्प बात ये हैं कि यह आपको आपके घर के किचन में आसानी से मिल जाएँगे. दरअसल आज हम किचन में पाए जाने वाले मसलों से चेहरे की खूबसूरती बढ़ाना सीखेंगे. आमतौर पर इन मसालों का इस्तेमाल आप अब तक तड़का लगाने में और सब्जी का स्वाद बढ़ाने में ही करते आए होंगे लेकिन इनके ब्यूटी गुणों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

मसालों से बनाए चेहरे को खुबसूरत

दालचीनी: यदि आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं या पिंपल्स हो गए हैं तो दालचीनी आपकी ये समस्यां दूर कर सकती हैं. बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि दालचीनी के अन्दर ऐंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं. ऐसे में जब आप दालचीनी के पेस्ट को चेहरे पर लगाते हैं तो इन दाग धब्बो और पिम्पल्स का सफाया हो जाता हैं. दालचीनी का पेस्ट बनाने के लिए आप इसे रात में पानी में भिगो दे और सुबह मिक्सर में पिस ले. इस पेस्ट को आप चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद साफ़ पानी से धो सकते हैं.

सुखा धनियाँ: खड़ा (साबुत ) सुखा धनियाँ ले और उसे रात में पानी में भिगो दे. सुबह इस पानी को अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट बाद साफ़ पानी से धो ले. आपके चेहरे में चमक आ जाएगी.

हल्दी: यदि आप चेहरे की रंगत निखारना चाहते हैं तो हल्दी का पेस्ट चेहरे पर लगाए. आप चाहे तो इस हल्दी में पानी के साथ कुछ बुँदे गुलाबजल की भी मिला सकते हैं. इससे आपके रंग में निखार आएगा और मुंहासों की समस्यां भी नहीं होगी.

काली मिर्च: काली मिर्च एक ऐसी चीज हैं जिसे चेहरे पर लगान एके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. लेकिन आपको जान हैरानी होगी कि काली मिर्च का पेस्ट चेहरे के दाग धब्बों पर लगाने से वे धीरे धीरे गायब होने लगते हैं. आप इस पेस्ट में दही मिला सकते हैं जिससे आपको चेहरे पर जलन नहीं होगी.

अदरक: अदरक का पेस चेहरे पर लगाने से रंग में निखार आता हैं और दाग धब्बे भी गायब हो जाते हैं.