सावन महीने में गुरुवार के दिन करे शिव – विष्णु के ये ख़ास उपाय, चमक जाएगी किस्मत

2509

इन दिनों सावन के महीने में हर कोई शिवजी को प्रसन्न करने में लगा हुआ हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि सावन में जिसने शिवजी को प्रसन्न कर लिया उसके किस्मत के तारे चमक जाते है. यही वजह हैं कि भक्तजन इन दिनों शिवजी का विशेष ध्यान रख रहे हैं और उनका खूब श्रृंगार भी कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको इस सावन के महीने में शिवजी के साथ साथ विष्णु भगवान के भी कुछ ख़ास उपाय बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं इस ब्रह्माण्ड में तीन लोग ब्रह्मा, विष्णु और महेश सर्वशक्तिशाली माने जाते हैं. ऐसे में आप शिवजी और विष्णु भगवान की एक साथ पूजा कर अपने भाग्य को हजार गुना तक प्रबल बना सकते हैं.

सावन में करे शिव-विष्णु के ये उपाय

उपाय #1: गुरुवार के दिन सुबह सुबह स्नान कर खुद को पवित्र कर ले. अब केले का एक पत्ता ले और इसके विष्णु और शिवजी की प्रतिमा के सामने रखे. इस केले के पत्ते पर चावल के दानो की दो ढेरी बनाए. इन दोनों ढेरी पर एक एक रुपए के सिक्के रखे. इन सिक्कों पर एक साबूत सुपारी रखे. अब विष्णु और शिवजी के सामने दो तांबे के दीपक जलाए. ये दीपक घी से प्रज्वलित होने चाहिए. अब आपको सबसे पहले शिवजी की आरती करनी हैं और उसके बाद सत्यनारायण की आरती करना हैं.

ये दोनों आरती समाप्त होने के बाद आप दीपक को वहीँ जलने दे. जब दीपक स्वतः ही बुझ जाए तो भगवान के सामने रखा केले का पत्ता गाय को खिला दे. इससे आपके पाप घूल जाएँगे. इसके ऊपर जो चावल रखे थे वो घर में दुसरे चावल में मिला दे और पूरा परिवार इस चावल को प्रसादी के रूप में खाए. इससे घर के सभी सदस्यों का भाग्य चमक जाएगा. यहाँ जो सुपारी और एक रुपए के सिक्के रखे थे उसे घर की तिजोरी में रख दे. इससे आपके घर कभी धन की कमी नहीं होगी और पैसो की आवक बनी रहेगी.

उपाय #2: सावन के महीने में गुरुवार के दिन सत्यनाराय की कथा अवश्य कराए. जब आप इस कथा को कराएंगे तो उसके समाप्त होने के बाद उसी स्थान पर बैठ शिव चालीसा का पाठ भी जरूर करे. ऐसा करने से आपके घर की सभी बुरी शक्तियां और नकारात्मक उर्जा दूर चली जाएगी. साथ ही इससे घर में सकारात्मक माहोल बनेगा और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. एक बात का और ध्यान रखे कि इसी दिन जो पंडित आपके यहाँ कथा कराने आए उसे खाली पेट और खाली हाथ ना जाने दे. अर्थात पहले उसे भर पेट खाना खिलाए और बाद में दक्षिणा स्वरुप पैसा और वस्त्र दान करे. सावन के महीने में किसी ब्राहमण को भोजन खिलाना और वस्त्र दान करना काफी फायदेमंद होता हैं. इससे आपको पुण्य मिलता हैं जिसका सकारात्मक असर आपके भाग्य पर भी पड़ता हैं.

तो दोस्तों ये थे वे दो उपाय जिन्हें आपको सावन के महीने में जरूर करना चाहिए. यदि आप किसी कारण से ये उपाय गुरुवार के दिन नहीं कर पाते हैं तो इसे सावन के किसी भी दिन कर सकते हैं.