10 अक्टूबर नवरात्रि पर बन रहा अद्धभुत संयोग ,घर में लायें इन 9 में से कोई 1 चीज़, कंगाल भी हो जायेंग मालामाल

28843

इस जगत में माँ की महिमा अपरम्पार है , माँ के प्यार की ,त्याग की कोई तुलना नहीं की जा सकती और जब इस अनमोल रूप में दैविक शक्ति का वाश हो जाये ममता के साथ साथ आशीष स्नेह प्राप्त करके मनुष्य का जीवन सार्थक हो जाता है | अत: हिन्दू धर्म में सभी देवी माँ अपने भक्तो के लिए करुणामई और सुखो का संचार करने वाली है आदिशक्ति दुर्गा की पूजा, आराधना, साधना और उनमे समर्पण का पर्व नवरात्रे कहलाता है जिसमे माँ दुर्गा के 9 रूप का 9 दिन तक गुणगान और भक्ति की जाती है |

इस साल शारदीय नवरात्र की शुरुआत 10 अक्टूबर, बुधवार से हो रही है|इसके बाद 19 अक्टूबर को विजयदशमी का त्योहार मनाया जाएगा|इस त्योहार में लोग 9 दिनों तक देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करते हैं.

नवरात्रि के 9 दिनों में लोगो माँ दुर्गा के सभी स्वरूपों की पूजा विधि विधान से की जाती है. नवरात्रि के दिनों में लोग माँ दुर्गा को प्रसन्न करने केलिए व्रत रखते हैं. इस दिनों को हिन्दू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है इसलिए इन दिनों में लोग खरीददारी भी करते हैं| वास्तु में ऐसी कई वस्तुएं बताई गई हैं, जिनका खास संबंध किसी विशेष देवी-देवता या दिन से है। देवी से संबंधित ये 5 चीजें नवरात्र के दौरान घर में लाई जाएं तो देवी प्रसन्न होती हैं और घर-परिवार पर देवी की विशेष कृपा बनी रहती है।

इनमें से कोई भी एक चीज़ घर में जरुर लायें… 

1.नवरात्रि में कमल के फूल पर बैठी लक्ष्मी की फोटो ,या फिर कमल का फूल घर में लाने से धन का आगमन घर में होता है। उस घर में धन संबंधी कोई समस्या नहीं होती है।

2.नवरात्रि में मोर पंख घर में लाना चाहिए।इसे मंदिर में रखना चाहिए। मोर पंख भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी को प्रिय है इसलिए इस दौरान मोरपंख लाने से देवी की विशेष कृपा बनी रहती है इससे यदि शादी विवाह में अड़चने आ रही है ,या फिर बच्चे की पढाई में मन नहीं लग रहा है तो इन सबसे आपको छुटकारा मिलेगा |

3.सबसे जरुरी और खास बात खासकर सुहागिनों को तो इस दौरान जरूर मानना चाहिए। सोलह श्रृंगार का समान(काजल, चूड़ी, बिछिया, कुमकुम, चुनरी, कंघी) खरीदें और नवमी के दिन माँ काली को चढ़ाएं.

4.अगर नवरात्रि शुरू होते ही कमल का फूल या उसकी फोटो घर में लाएं तो 9 रुपों के साथ खासकर लक्ष्मी देवी प्रसन्न होती है। अगर प्रथमा नही ला सके तो  आप 9 दिन में किसी भी दिन ला सकती है।

5. अगर नवरात्रि में सोनो-चांदी का सिक्का घर में लाएं और उसे माता रानी के चरणों में  रख दे और नवरात्रि संपन्न होने के बाद उस सिक्के को लाल या गुलाबी कपड़े में बांध कर अपने तिजोरी या पर्स में रख ले ऐसा करने से आप देखेंगे की कैसे आपके घर में बरकत होती है और हर काम में आपको सफलता मिलती है |

6. यदि आप काफी समय से किसी  रोग से ग्रसित है तो नवरात्रि के नौ दिन में से किसी भी एक दिन घर में गाय का घी लाएं और उसका दीपक जलाएं, ऐसा करने से आपको रोगों से मुक्ति मिलेगी |

अगर आप पाना घर   खरीदने की सोच रहे है तो नवरात्रि के दिन मिट्टी का छोटा सा घर लाकर घर में पूजा स्थल में रखने से घर की प्राप्ति होती है.

8.अगर आप नौकरी में उन्नति चाहते हैं तो नवरात्रि के दिन घर में 3 नारियल ला कर अवश्य रखें और नवमी वाले दिन उन नारियल को माँ के मंदिर में चढ़ाए|

9.नवरात्रि के दिनों में मौली जिसे कलावा भी कहते है खरीदें और उसमें नौ गांठ लगाकर माँ दुर्गा को अर्पित करें| ऐसा करने से हर काम में सफलता मिलती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है |