39 पत्नियों संग एक ही छत के नीचे रहता है शख्स, ये है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार

9377

आज के समय में हर कोई चाहता छोटा परिवार और सुखी परिवार को तवज्‍जू देता हैं लेकिन आज हम जिस परिवार से आपको ि‍मलाने जा रहे हैं इसे दुनिया का सबसे बड़ा परिवार घोषित किया गया है। जी हां आपको बता दें कि इस परिवार में करीब 181 सदस्य हैं जो कि 100 कमरों के मकान में एक साथ रहते हैं। ये परिवार मिजोरम में रहता है अब आपको दिमाग ये जरूर कह रहा होगा कि भला इतनी महंगाई में भी कोई इतने बड़े परिवार को एकसाथ कैसे लेकर चल सकता है तो आपको बता दें कि ये परिवार आज भी साथ ही रह रहा है।

यहां के हर सदस्‍य की जरूरत भी पूरी होती है और हर कोई खुशी से एक साथ रहता है। दरअसल आपको बता दें कि इस परिवार के मुखिया है जिओना चाना जो अपनी 39 पत्नियों और अन्य सदस्यों के साथ खुशी से रहते हैं। बता दें कि जिओना ने करीब 39 महिलाओं से शादी की और वो सभी को अपने साथ एक छत के नीचे ही रखते हैं जिसके बाद ये भी बता दें कि जिओना चाना के 94 बच्चे हैं इनके साथ 14 बहुओं और 33 पोते-पोतियों और एक नन्हा प्रपौत्र के साथ वे बड़े प्यार से रहते हैं।

बताया तो ये भी जाता है कि जिओना अपने बेटों के साथ बढ़ई का काम करते हैं जिससे इनके परिवार का भरण पोषण होता है इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि इनका परिवार मिजोरम में खूबसूरत पहाडि़यों के बीच बटवंग गांव में एक बड़े से मकान में रहता है। मकान में कुल सौ कमरे हैं। जब इनसे इनके इतने बड़े परिवार के बारे में पूछा गया तो जिओना का कहना था कि आज के समय में दुनिया के इस सबसे बड़े परिवार के मुखिया होने पर उनको गर्व होता है वहीं इनके परिवार की सबसे खास बात ये है कि ये अपने परिवार को बड़े अनुशासन से चलाते हैं।

इतने सदस्‍यों के होने के बावजूद कोई भी नियम को नहीं तोड़ता है। सबकुछ नियम से चलता है। इस परिवार में हर एक काम सबकोई मिलजुलकर करता है। परिवार की महिलाएं खेती करती हैं और घर चलाने में योगदान देती हैं। जिओना की सबसे बडी पत्नी मुखिया की भूमिका निभाती है और घर के सभी सदस्यों के कार्यों का बंटवारा करने के साथ ही कामकाज पर नजर भी रखती हैं।

इनके घर में एक बड़े से रसोईघर के अलावा सबके लिए पर्याप्त जगह है और जिओना अपने परिवार को बड़े अनुशासन से चलाते हैं। यहां एक दिन में 45 किलो से ज्यादा चावल, 30-40 मुर्गे, 25 किलो दाल, दर्जनों अंडे, 60 किलो सब्जियों की ज़रूरत होती है। इसके अलावा इस परिवार में लगभग 20 किलो फल की भी हर रोज़ खपत होती है। बताया जाता है कि इलाके की सियासत में भी चाना परिवार का खासा दबदबा है।

एक साथ एक ही परिवार में इतने सारे वोट होने की वजह से तमाम नेता और इलाके की राजनीतिक पार्टियां जियोना चाना को अच्छा खासा महत्व देती हैं क्योंकि स्थानीय चुनाव में इस परिवार का झुकाव जिस पार्टी की तरफ होता है उसे ढेरों वोट मिलना पक्का है।