वीडियो: सफर के दौरान हुआ कुछ ऐसा की यात्रियों की नाक से बहने लगे खून, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

467

हवाई यात्रा करना हर किसी को अच्छा लगता हैं| लेकिन हवाई यात्रा करते वक्त कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना होता हैं| नहीं तो हवाई यात्रा करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता हैं क्योंकि हवाई यात्रा के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान ना रखा जाए तो आपके नाक और कान से खून निकलने की समस्या हो सकती हैं| जी हाँ ऐसे ही हुआ मुंबई से जयपुर के बीच चलने वाले जेट एयरवेज में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ जिनके नाक और कान से खून निकलने लगा|

दरअसल मुंबई से जयपुर के बीच चलने वाले जेट एयरवेज के विमान में गुरूवार की सुबह यात्रियों की नाक और कान से खून निकलने से विमान वापस मुंबई लौट आया। डिप्टी डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने बताया कि क्रू मेंबर केबिन के प्रेशर को बनाये रखने वाले बटन को दबाना भूल गए थे। जिसके कारण ही यात्रियों को खून निकलने और सिर दर्द की समस्या उत्पन्न हुयी| नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी के मुताबिक ‘उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्यो ने ‘ब्लीड स्वीच सेलेक्ट करना भूल गए थे, जिसके कारण केबिन प्रेशर को सामान्य नहीं रखा जा सका और ऑक्सीजन मॉस्क नीचे आ गया|

जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘आज मुंबई-जयपुर जेट एयरवेज विमान केबिन प्रेशर ना होने की वजह से बीच हवा में वापस लौट आया। पता चला हैं कि इस विमान के अंदर 166 यात्री और 5 क्रू-मेंबर्स थे| जो सही-सलामत मुंबई आ गए हैं और सभी यात्रियों को भी सुरक्षित उतार लिया गया है। जिन यात्रियों को कान और नाक से खून बहने की शिकायत थी उन्हें शुरुआती इलाज दे दिया गया है।’

इसके अलावा जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने आगे बताया कि फ्लाइट के कॉकपिट क्रू को सूचीबद्ध ड्यूटी से हटा दिया गया है और जांच के आदेश दे दिये गए हैं। अब इस विमान से यात्रा कर रहे सभी यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था जल्द की जा रही है। जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो|

इस विमान में सफर कर रहे दर्शक हाठी ने बताया कि ‘जैसे ही विमान ने उड़ान भरी वैसे ही एसी ने काम करना बंद कर दिया और इसके बाद एयर प्रेशर सिस्टम भी बंद पड़ गया| जिसकी वजह से ऑक्सीजन मास्क बाहर आ गया। इसके बाद उन्होने बताया कि कुछ यात्रियों ने नाक में खून बहने और सिरदर्द की शिकायत की और करीब एक घंटे बाद वापस मुंबई विमान लौट आया| अब कहा गया हैं कि सभी यात्रियों को किसी दूसरे विमान में शिफ्ट किया जाएगा। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

देखें वीडियो :

इस घटना के बाद क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही हैं| इस तरह की घटना यह बताती हैं कि एक इंसान की गलती की सजा कितने लोगों को भुगतनी पड़ सकती थी| वो तो सही समय रहते हुये विमान वापस आ गया और एक बड़ी घटना होने से टल गयी| इस विमान में यात्रा कर रहे 166 यात्रियों में से 30 यात्रियों को नाक और कान से खून निकलने की शिकायत हुयी थी|