किचन के अंदर भूलकर भी ना रखे ये 3 चीजें, आती हैं गरीबी, जाते हैं पैसे

28095

दोस्तों भारत में वास्तु शास्त्र काफी प्रचलन में रहता हैं. यहाँ लगभग हर घर में इसका पालन किया जाता हैं. हालाँकि अधिकतर लोग इन वास्तु के नियमों का ध्यान सिर्फ मकान बनवाते समय रखते हैं. लेकिन जब बात घर में रखे सामान की आती हैं को ज्यादातर लोग इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि घर में आप कौन सा सामान किस जगह रखते हैं उसका भी घर की खुशहाली पर बहुत असर पड़ता हैं.

वैसे तो घर के सामान को लेकर कई वास्तु नियम हैं लेकिन आज हम आपको किचन से जुड़ा एक अहम वास्तु नियम बताने जा रहे हैं. किचन एक ऐसी जगह होती हैं जहाँ घर के सभी सदस्यों का खाना बनाया जाता हैं. इस तरह सभी लोगो का इस किचन से कोई ना कोई कनेक्शन जरूर होता हैं. यही वजह हैं कि इसका असर आपके घर की बरकत और आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी किचन में नहीं रखना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके घर गरीबी और दुःख जैसी चीजें आ सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कि आपको किचन में कौन कौन सी चीजें रखने से बचना चाहिए…

भूलकर भी किचन में ना रखे ये 3 चीजें

1. पूजा घर: कई लोग जगह की कमी के चलते किचन में ही पूजा घर बना लेते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार किचन में रखे पूजा घर में भगवान की आराधना करने का लाभ नहीं मिलता हैं. किचन भगवान को प्रसन्न करने के लिए सही जगह नहीं हैं. इसलिए आपको जहाँ तक हो सके यहाँ भगवान का मंदिर नहीं रखना चाहिए.

2. कचरे की बाल्टी: कई लोग किचन के अन्दर ही कचरे की बाल्टी रखते हैं. लेकिन ऐसा करना वास्तु और हेल्थ दोनों की दृष्टि से नुकसानदायक होता हैं. किचन में आप खाना तैयार करते हैं. यहाँ कई खाने पीने की चीजें भी रखी रहती हैं. ऐसे में किचन में कचरे की बाल्टी रखने से उसके कीटाणु इन खाने में प्रवेश कर सकते हैं. साथ ही कूड़ेदान में काफी नेगेटिव एनर्जी होती हैं जो आपके किचन का माहोल बिगाड़ सकती हैं. इसलिए आप कचरे की बाल्टी को किचन से थोड़ा दूर ही रखे. आप जब किचन में काम कर रहे हो तो एक पोलीथिन बैग का उपयोग कर सकते हैं. इसमें कचरा डालने के बाद तुरंत इसे आप कही ओर रखी कचरे की बाल्टी में डाल सकते हैं.

3. चप्पल या स्लीपर्स: कई लोग घर में स्लीपर पहन के घूमते हैं. ऐसे में ये उस स्लीपर को किचन में भी ले जाते हैं. लेकिन ऐसा करना वास्तु के हिसाब से सही नहीं होता हैं. किचन में अन्नपूर्णा देवी निवास करती हैं. ऐसे में जब आप इस जगह चप्पल लेकर प्रवेश करते हैं तो वे नाराज़ हो जाती हैं और आपके घर की बरकत कम होने लगती हैं. इसलिए किचन में चप्पल लेकर प्रवेश ना करे.

तो दोस्तों ये थी कुछ चीजें जिन्हें किचन में नहीं रखना चाहिए. यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इसका लाभ उठा सके.