15 अगस्त नागपंचमी के दिन भुलकर भी ना करे ये 5 काम, लगता हैं महापाप, शुरू हो जाता हैं बुरा वक़्त

5012

इस बार 15 अगस्त के दिन नागपंचमी आ रही हैं. ऐसे में हर कोई इस दिन नागदेवता की पूजा पाठ में व्यस्त रहेगा. लेकिन यदि आप सच में नाग देवता को प्रसन्न करना चाहते हैं और उन्हें नाराज़ करने जैसी गलती नहीं करना चाहते हैं तो आपको इस दिन कुछ ख़ास नियमों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.

दरअसल शास्त्रों के अनुसार नागपंचमी के दिन कुछ ख़ास काम करना पूरी तरह से वर्जित होता हैं. जो व्यक्ति इस दिन इन कामो को करता हैं वो पाप का भागीदार हो जाता हैं. इतना ही नहीं ये काम या गलती करने पर उसका दुर्भाग्य भी शुरू हो जाता हैं. ऐसे में आपको इस दिन इन कामों को करने से हर हाल में बचना चाहिए.

नागपंचमी पर ना करे ये काम

1. नागपंचमी वाले दिन गैस या चूल्हें की आंच पर तवा नहीं रखा जाता हैं. अर्थात इस दिन आप रोटी नहीं बना सकते हैं. इतना ही नहीं इस दिन किसी भी तरह की साग सब्जी काटना भी वर्जित होता हैं. ऐसे में इस दिन अधिकतर लोग घर में दाल बाटी या कोई ऐसा व्यजन बनाते हैं जिसमे तवा और सब्जी का काम ना हो. इस नियम को ज्यादातर मध्य प्रदेश के मालवा के इलाके में माना जाता हैं.

2. नागपंचमी के दिन यदि घर में या कहीं और सांप आ जाए तो उसे मारना नहीं चाहिए. इस दिन सांप की हत्या को सबसे बड़े पाप के रूप में गिना जाता हैं. जहाँ तक संभव हो आप किसी एक्सपर्ट की मदद से इस सांप को जिन्दा ही पकड़ कर घर के बाहर किसी जंगल में छोड़ दे. यदि सांप को मारना बेहद ही जरूरी हो या वो आप से गलती से मर जाता हैं तो उसके शरीर को जलाकर उसका दाह संस्कार करना अत्यंत जरूरी होता हैं. सांप के मृत शरीर को ऐसे ही कहीं ना फेंके.

3. नगपंचमी के दिन घर में नॉनवेज नहीं बनाना चाहिए. साथ ही घर के किसी सदस्य को नॉनवेज बाहर भी नहीं खाना चाहिए. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी फैलती हैं और इस दिन जीव जंतु की हत्या भी पाप की केटेगरी में आती हैं. इसलिए आप इस दिन खाने की वजह से या ऐसे भी किसी जीव जंतु को ना मारे. वरना आपका बुरा वक़्त शुरू हो जाएगा.

4. नागपंचमी वाले दिन घर में किसी भी प्रकार का नशा जैसे सिगरेट, गांजा, शराब इत्यादि करने से बचना चाहिए. इस दिन नशा करने पर माहोल खराब होता हैं और नाग देवता को की गई पूजा आपको नहीं लगती हैं. इसलिए आप घर या बाहर भी नशा करने से हर हाल में बचे.

5. नागपंचमी के दिन दान धर्म को बहुत अधिक महत्त्व दिया जाता हैं. ऐसे में यदि आपके घर कोई कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ ना लौटाए. खासकर कि जब कोई गरीब, सपेरा या भिखारी आए तो उसे कुछ ना कुछ जरूर दे. इस दिन किसी को खाली हाथ घर से भगाने पर आपको पैसो की हानि होने का ख़तरा रहता हैं.

तो दोस्तों ये थी वे 5 चीजें जो आपको नागपंचमी वाले दिन करने से हर हाल में बचना चाहिए. यदि आपको ये टिप्स पसंद आई तो इसे शेयर करना ना भूले.