क्रोधित है माँ दुर्गा, इस नवरात्रि में इन 4 राशि वाले लोगों का आने वाला है बुरा सजाने कौन सी है वो राशियाँ

31105

भारतीय हिंदू समाज में जितने पर्व और उत्सव मनाए जाते हैं, उनमें नवरात्र का विशिष्ट स्थान है । नवरात्र शक्ति की उपासना का पर्व है । शक्ति ही विश्व का सृजन करती है, शक्ति ही उसका संचालन करती है, शक्ति ही उसका संहार करती है ।हमारे देश में नवरात्र-पर्व वर्ष में दो वार मनाया जाता है । नवरात्र का पहला पर्व चैत्र मास में मनाया जाता है । इसका आरंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है नवरात्र का दूसरा पर्व आश्विन मास में मनाया जाता है । इसका आरंभ आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होता है । नवमी को दुर्गा-पाठ तथा हवन के पश्चात् इसका समापन होता है |

हिंदू धर्म की बात करें तो हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने के पहले पूजा अर्चना की जाती है। पूजा अर्चना की दृष्टि से नवरात्रि का बहुत ही ज्यादा महत्व हुआ करता है। अगर बात इस साल की नवरात्रि की करे तो इस साल 10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। शारदीय नवरात्रि के शुरुआत के बाद से लेकर 9 दिन तक मां दुर्गा के अलग-अलग 9 रूपों की पूजा की जायेगी।

जैसा की हम सभी जानते है की नवरात्रि में माँ की कृपा लगभग सभी पर होती है इस समय के दौरान लोग शुभ काम को करते है और माँ के भक्त इनकी पूजा और व्रत रखते है  लेकिन आपको बता दे की इस बार के नवरात्री में कुछ राशि वालो को सावधान रहने की जरूरत है जिनके  बारे में हम आपको नीचे बता रहे है|

सिंह-

इस नवरात्रि सिंह राशि वालों को काफी सावधान रहने की जरूरत है | सिंह राशि वाले जातक वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें, बाहर किसी से लड़ाई झड़ना ना करें, यदि आप नौकर करते हैं तो ऑफिस में सभी लोगों से ढंग से बात करें. दोस्तों से झंगड़ा हो सकता है. जीवनसाथी से प्यार बना कर रखे किसी बिह बात को समझने में गलती ना करें और एक दुसरे का सम्मान करे |

मिथुन-

मिथुन राशि के जातको को बता दें कि स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां छाई रहेंगी लेकिन व्यापारी हैं तो थोड़ा सभंलकर चले|किसी भी तरह के निवेश आदि ना करे वरना आपको नुकसान हो सकता है और काम बिगड़ सकता है|नवरात्रि के नव दिन माँ की पूरे श्रद्धा भाव से भक्ति करें और साथ ही  शनिदेव की आराधना करें.

मीन-

मीन राशि के लोगों के लिए आने वाला समय लकी हैं, माँ दु्र्गा को प्रसन्न  नवरात्रि में पूजा घर में घी का दीया जलाएं, आप चाहें तो मां दुर्गा के व्रत भी रख सकते हैं. घर में लड़ाई झगड़ा ना करें.,इसे माता रानी रूठ सकती हैं, नवरात्रि में साफ सफाई का ख्याल रखें|पार्टनर के साथ ऊँची आवाज में बात ना करे और व्यर्थ की बैटन की वजह से अपना ध्यान ना भटकायें |

कुंभ –

कुभ राशि के जातक सफेद रंग का कपड़ा पहनकर शनि देव के मंदिर में जाकर उनकी पूजा करें, उत्तम रहेगा.अपके जीवन के सभी दोष समाप्त हो जाएंगे, कारोबार अनुकूल रहेगा| नौकरी वाले लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है|किसी तरह के निर्णय लेने से पहले अच्छे से विचार कर ले वरना बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है |