सावन में विवाहिता बेटी के हाँथों जरुर कराए ये छोटा सा काम ,आपके जीवन की हर परेशानी का होगा तुरंत अंत

2141

हिंदू कैलेंडर में श्रावण या सावन के महीने को पावन मास कहा जाता है। इस महीने का यूं तो हर दिन महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इस मास में पड़ने वाले त्योहारों और सोमवार का खास महत्व है। सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार, सिर्फ भगवान शिव के भक्तों के लिए ही नहीं, बल्कि हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए पवित्र माने जाते हैं।  सावन का महीना हिंदू धर्म के लोगों के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इसकी महत्वता के पीछे एक कहानी है। कहा जाता है कि भगवान शिव ने सावन के महीने में ही माता पार्वती की तपस्या से खुश होकर उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकारा था। सावन के महीने में भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में व्रत रखने वाली लड़कियों को भगवान शिव के आशीर्वाद से मनपसंद जीवनसाथी प्राप्त होता है।

सावन महीने में शिव भक्ति के अलावा और भी कई मान्यताएं है जिनका हिन्दू धर्म में काफी महत्व है आपने रीती रिवाज के बारे में ये भी सुना होगा कि विवाहित बेटी सावन में अपने मायके आती हैं  और इसके पीछे भी एक महत्व है लेकिन अब समय के साथ साथ यह रीती रिवाज लोग भूलते जा रहे है और अब बेटियां ज्यादातर अपने मायके रक्षा बंधन पर ही आती है |सावन महीने में  अगर आपकी बेटी मायके आती है तो ये आपके लिए बहुत ही शुभ होता है क्योंकि घर की बरती लक्ष्मी का रूप मानी जाती है और इस पावन महीने में अगर  वो अपने मायके में कदम रखती है तो ये घर की सुख समृद्धि बढ़ाने के लिए काफी शुभ होता है | आज हम आपको इसी सम्बन्ध में कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिसे यदि आप सावन के इस पावन महीने में अपनी बेटी के हाथों करा देते है तो इससे बेटी के मायके और ससुराल दोनों के लिए ही काफी शुभ माना जाता है |

संपत्ति से संबंधित परेशानी हो तो करें ये उपाय-

बेटी के घर में आने के बाद किसी भी मंगलवार को उसके हाथ से गुड़ ले लें। उसी दिन उस गुड़ को मिट्टी के बर्तन में रखकर मिट्टी में दबा दें। इस उपाय को करने से जल्द ही मकान और संपत्ति की इच्छा पूरी हो सकती है।

बढ़ते कर्जों को रोकने के लिए सावन में करें ये उपाय-

यदि आप बढ़ते कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे है तो इसके लिए आप सावन में बेटी के घर आने के बाद किसी भी बुधवार के  दिन बेटी के हाथ से एक सुपारी लें, सुपारी में रक्षा सूत्र लपेटा हुआ होना चाहिए। उस सुपारी को पूजा के स्थान पर पीले कपड़े में रख दें। आपके कर्जे उतरने शुरू हो जाएंगे।

धन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय-

धन की समस्या से मुक्ति पाने के लिए बेटी के घर आने के बाद किसी भी सोमवार को प्रातः ये उपाय करें। बेटी को संपूर्ण श्रृंगार में बैठाएं ,सामने अपनी पत्नी के साथ स्वयं बैठें। बेटी के हाथ से एक गुलाबी कपड़े में थोड़ा सा अक्षत और एक चांदी का सिक्का ले लें। गुलाबी कपड़े में उस अक्षत और सिक्के को बांधकर अपने धन स्थान पर रख दें। बेटी का चरण जरूर स्पर्श करें।इस उपाय को करने से आपके जीवन से धन सम्बन्धी सभी कष्ट दूर हो जायेंगे |

घर में सुख शांति के लिए करें ये उपाय

सावन के  माह में बेटी के घर आने पर उसके हाँथों घर में एक तुलसी का पौधा लगवाएं और जब तक बेटी घर में रहे उसके हाँथों से रोज तुलसी में दिया जलवायें और दिया जलाते वक्त बेटी यदि घर के सुख शांति के लिए प्रार्थना करती है तो आपके घर में जल्द ही इसका  शुभ परिणाम देखने को मिल जायेगा |