घर की इस दिशा में भूलकर भी ना रखे कृष्ण भगवान की मूर्ति, शुरू हो जाता हैं बुरा वक़्त

4001

दोस्तों वैसे तो हर किसी की लाइफ में अच्छा और बुरा दोनों वक़्त आते और जाते रहते हैं. लेकिन कई बार आप ने नोटिस किया होगा कि जब हमारी लाइफ में दुःख आते हैं तो ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेते हैं. ऐसे में हम अपनी बुरी किस्मत को दोष देने लगते हैं. लेकिन क्या आप ने कभी सोचा हैं कि आखिर ये बुरी किस्मत आपको मिली कहा से हैं? कई बार इस बुरी किस्मत का कनेक्शन आपके घर के वास्तु से भी हो सकता हैं.

भारत में कई लोग वास्तु को बहुत मानते हैं. हालाँकि लोगो को वास्तु से जुड़ी हर चीज की सही जानकारी नहीं होती हैं जिसके चलते वो जाने अंजाने में कोई गलती कर जाते हैं. लोग घर बनाते समय तो वास्तु का फिर भी एक बार ध्यान रख लेते हैं लेकिन जब घर में अन्य चीजों को जमाते हैं तो वास्तु के नियमों पर ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे में गलत वास्तु की वजह से उस घर में नेगेटिव एनर्जी पनपने लगती हैं. यह नेगेटिव एनर्जी आपके घर के सदस्यों के भाग्य यानी कि किस्मत पर भी गहरा असर डालती हैं. इसलिए घर में सभी चीजें वास्तु के हिसाब से रहना जरूरी हो जाता हैं.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक ख़ास वास्तु नियम से अवगत कराने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे कि घर की किस दिशा में आपको श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति या प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए. लगभग हर हिंदू व्यक्ति के यहाँ आपको श्रीकृष्ण की फोटो या मूर्ति मिल ही जाएगी. श्रीकृष्ण विष्णु का अवतार हैं. उनकी पूजा करने से कई सारे फायदे होते हैं. लेकिन शर्त ये भी हैं कि इस पूजा का सही ढंग से होना बेहद जरूरी होता हैं.

ऐसे में भगवान का आशीर्वाद आपको तभी मिलता हैं जब उन्हें घर में सही जगह विराजित किया जाए. अक्सर हम जब कोई भगवान घर में लाते हैं तो उन्हें स्थापित करते समय जगह के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. एक बार भगवान की मूर्ति को तो फिर भी आप सही जगह वास्तु के हिसाब से रख दे लेकिन दिवार पर भगवान की फोटो लगते समय कोई भी वास्तु का ध्यान नहीं देता हैं. जो कि बहुत बड़ी लापरवाही साबित हो सकती हैं. एक गलत दिशा में लगाईं गई भगवान की प्रतिमा आपको फायदा पहुंचाने की बजाए नुकसान भी पहुंचा सकती हैं.

इस दिशा में भूलकर भी ना लगाए श्रीकृष्ण की प्रतिमा

दोस्तों आप जब भी घर के अन्दर कृष्ण भगवान की मूर्ति या तस्वीर रखे तो इस बात की कोशिश करे कि उसे दक्षिण दिशा में बिलकुल भी ना रखे. दरअसल वास्तु के हिसाब से दक्षिण दिशा में सबसे अधिक नकारात्मक उर्जा रहती हैं. ऐसे में इस दिशा में भगवान की मूर्ति रखना अशुभ माना जाता हैं. इसलिए इसे दक्षिण दिशा में रखने से हमेशा बचे.

वैसे भगवान की कोई भी मूर्ति या तस्वीर लगाने के लिए पूर्व या उत्तर दिशा सबसे बेस्ट होती हैं. इस दिशा में सबसे अधिक पॉजिटिव एनर्जी रहती हैं. फिर तीसरा आप्शन पश्चिम दिशा आता हैं जो ठीक ठाक होता हैं.