शादी से पहले लड़की को लड़के से जरूर पूछने चाहिए ये 5 सवाल, वरना जिंदगीभर माथा पिटते रह जाओगे

1049

शादी एक ऐसी चीज होती हैं जिसके बाद इंसान की जिंदगी में कई सारे बदलाव आ जाते हैं. इसे जिंदगी का अहम मोड़ भी कहा जाता हैं. इसके बाद आपकी लाइफ पूरी तरह बदल जाती हैं. खासकर कि लड़कियों के ऊपर शादी का बहुत गहरा असर पड़ता हैं. शादी के बाद लड़की को अपना मायका छोड़ ससुराल जाना होता हैं. यहाँ उसे अपने पति और ससुराल वालो के साथ एडजस्ट करना होता हैं. कई बार ये ससुराल वाले कुछ नियम कायदे भी लगा देते हैं जिससे लड़की के भविष्य पर गहरा असर पड़ता हैं.

कोई भी लड़की ये नहीं चाहेगी कि शादी के बाद उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़े और अंत में या तो समझौता करे या तलाक ले. इसलिए शादी के पहले ही कुछ ख़ास बातें क्लियर कर लेना अच्छा होता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे ख़ास सवाल बताने जा रहे हैं जो हर लड़की को शादी के पहले लड़के से जरूर पूछने चाहिए. यदि आप इन सवालों के जरिए अपने डाउट क्लियर नहीं करती हैं तो आपको बाद में जिन्दगी भर पछताना पड़ सकता हैं.

हर लड़की को शादी के पहले लड़के से पूछने चाहिए ये 5 सवाल

1. यदि आपका लाइफ में कोई सपना हैं जिसे आप पूरा करना चाहती हैं तो इस बारे में लड़के से पहले ही बात कर ले. आप उससे पूछे कि वो आपको सपनो को पूरा करने में सपोर्ट देगा या नहीं? कहीं ऐसा तो नहीं आपका देखा गया कोई सपना उसे पसंद नहीं हैं और शादी के बाद वो उसे तोड़ने के लिए आप पर कोई प्रेशर डाले.

2. यदि आप शादी के बाद भी जॉब करने की इच्छा रखती हैं तो लड़के से इस बारे में भी पूछ ले. आज भी कई लोग लड़कियों से शादी बाद जॉब करना पसंद नहीं करते हैं. लड़के से ये बात भी क्लियर पूछ ले कि यदि मेरी जॉब किसी बाहर सिटी में लगती हैं, ज्यादा घंटों की होती हैं या नाईट शिफ्ट की होती हैं तो आपको या आपके घर में किसी को कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी. साथ ही शादी बाद घर के काम और जॉब ये दोनों कैसे मेनेज होंगे इस बारे में भी चर्चा करे ताकि बाद में इस वजह से आप पर जॉब छोड़ने का प्रेशर ना आए.

3. यदि आप शादी के तुरंत बाद किसी वजह से बच्चा नहीं चाहती हैं तो इस बारे में भी लड़के से बात कर सकती हैं. कई बार बच्चों की वजह से आप अपनी जॉब या सपनो पर फोकस नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आप ये पूछ सकते हैं कि शादी के कितने साल बाद हम लोग फैमिली प्लानिंग करने वाले हैं.

4. आप लड़के से अपनी आज़ादी को लेकर भी सवाल कर सकती हैं. मसलन शादी के बाद मुझे अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आज़ादी होगी या नहीं? कहीं आने जाने पर या किसी पुरुष मित्र से बात करने पर कोई पाबंदी तो नहीं होगी. लड़के से ये जरूर पूछे कि आपके घर में एक बहू के लिए कौन कौन से नियम हैं. क्या कुछ ऐसा हैं जो आपके घर की बहू को करने की परमिशन नहीं हैं?

5. कई बार लड़के वाले शादी के दिन या उससे कुछ दिन पहले दहेज़ को लेकर प्रेशर बनाते हैं. ऐसे में आप लड़के से पहले ही साफ़ पूछ ले कि आपकी दहेज़ को लेकर कोई मांग तो नहीं हैं? दहेज़ मांगना गलत हैं. आप उन्हें साफ़ ये भी कह सकती हैं कि शादी के पहले और बाद में आपको कोई दहेज़ नहीं दिया जाएगा. यदि आप दहेज़ के लिए शादी कर रहे हैं तो टाटा, बाय – बाय.