घर में अगर हो रही है पैसों की कमी तो सबसे पहले हटा दें ये चीज, होने लगेगी धन की वर्षा

4909

हमारे जीवन में आए दिन कई सारी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है कई बार तो लोग इस वजह से परेशान हो जाते है कि आए दिन इन परेशानियों से कैसे छुटकारा पाया जाए। वहीं आपको ये भी बता दें कि हर मनुष्‍य जीवन में हर किसी को धन अर्जित करने की चाह सभी में होती है। मानव जीवन में धन उनकी भौतिक जरूरतों को ही पूरा नहीं करता अपितु उन्हें समाज में मान-सम्मान भी दिलाता है। जीवन में सुख-दुःख तो आते ही रहते है।

वहीं कई बार ऐसा होता है व्‍यक्‍ित के दुख की घड़ी में जब आर्थिक संकट घेर लेता है तो और भी ज्‍यादा दुख होता है वहीं आपको बता दें कि कई बार इस तरह की समस्‍याओं को झेलना मनुष्‍य के लिए मुश्‍किल हो जाता है। क्‍योंकि आज के जमाने में मनुष्‍य के जीवन में धन का सबसे ज्‍यादा महत्‍व होता है। जानकारी के लिए बता दें कि वास्तु शास्त्र घर, प्रासाद, भवन अथवा मन्दिर निर्मान करने का प्राचीन भारतीय विज्ञान है जिसे आधुनिक समय के विज्ञान आर्किटेक्चर का प्राचीन स्वरुप माना जा सकता है।

बिना धन के तो आप अपने सगे-संबधी के लिए भी पराए हो जाते हैं इसलिए दुनिया में धन कमाने के लिए हर व्‍यक्‍ति सबकुछ करने को तैयार हो जाता है। धन हर किसी के जीवन व्यापन करने के लिए सबसे जरुरी साधन होता है और हर कोई धन कमाता भी है, पर सिर्फ अपनी दैनिक जरूरते पूरी करने के लिए अगर उन दैनकी जरूरते के अलावा अगर आप कुछ और सपने पुरे करना चाहते है।

दैनिक जरूरते पूरी करने के लिए आपको धन कमाने की आवश्‍यकता होती है जो की इतना आसान नहीं है क्‍योंकि आज के जमाने में जरूरते कमाना बेहद मुश्‍किल है। वहीं अगर वास्तु व‌िज्ञान की माने तो धन संबंधी परेशान‌ियों का कारण अक्सर आपके घर में ही मौजूद होता है जी हां जिसे हम अक्‍सर अनदेखा कर देते हैं।

इसलिए जरूरत है कि आप वास्तुशास्त्र में बताए गए कुछ सामान्य उपाय को अजमाएं तो आकस्मिक खर्चों में कमी आती है और बचत बढ़ने लगता है।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि अगर आपके घर में दर्पण लगा है तो आप उसे ऐसा लगाए जिसका उसका प्रत‌िब‌िंब त‌िजोरी और धन रखने के स्‍थान पर हो इससे आपके खर्चे कम होंगे और इससे संच‌ित धन बढ़ता है। ये वास्‍तुविज्ञान में बताया गया है।

आपको बता दें कि अगर आप अपने घर के मुख्य द्वार में लक्ष्मी माता और भगवान कुबेर या स्वास्तिक के चिन्ह की तस्वीर लगाने से धन का अभाव नहीं होता।

इतना ही नहीं ये भी बताया गया है कि आप घर में उस स्‍थान घर के उस स्थान में जहां पारिवारिक सदस्य अधिक समय व्यतीत करते हों वहां चांदी, पीतल या तांबे का पिरामिड रखने से आय के साधनों में बढ़ौतरी होती है और पैसों की कमी नहीं होती।

ध्‍यान रहे की घर के पूजा स्थल और तिजोरी में हमेशा ही लाल कपडा बिछा कर रखें और शाम के समय में घर की किसी भी महिला को कहकर नियम पूर्वक वहां पर 3 अगरबत्ती जला कर अवश्य ही पूजा करें।

वास्‍तु की मानें तो अपने घर में मछली रखना शुभ माना जाता हे क्‍योंकि ऐसा करने से घर में धन का आगमन होता है और बरकत बनी रहती है।