15 अगस्त नागपंचमी पर बन रहा है स्वार्थ सिद्धि योग, इन 5 राशियों की चमक उठेगी किस्मत ,होगी हर मुराद पूरी

6571

पौराणिक शास्त्रों और धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार हर वर्ष श्रावण के महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तारीख यां पांचवे दिन नागों की पूजा का विधान है। इस दिन नागों की पूजा की जाती है और तारीख पांचवी होने के कारण से इस दिन को नाग पंचमी के नाम से जाना जाता है।इस वर्ष नागपंचमी का ये त्यौहार 15 अगस्त को मनाया जायेगा |ज्योतिष के अनुसार जिस किसी की कुंडली में कालसर्प दोष होता है नागपंचमी के दिन विशेष पूजा करने से यह दोष दूर हो जाता है। इससे पहले 15 अगस्त 1980 के दिन नागपंचमी का पर्व था।इस बार 15 अगस्त के दिन नागपंचमी पर स्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है। नागपंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 54 में 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।

नागपंचमी को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि नाग के इस डर से ही नागपूजा शुरू हुई होगी, परन्तु यह मान्यता हमारी संस्कृति से सुसंगत नहीं है। भगवान शिवजी ने नागों को अपने गले में स्थान देकर उनकी महत्वता को और बढ़ा दिया है| नागपंचमी के दिन व्रत रखकर नागों को सेवईयाँ और दूध पिलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। बता दे के भविष्य पुराण के अनुसार नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करना अति फलदायी माना जाता है | हम सभी जानते हैं कि नागपंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है। तथा वेदों के अनुसार अगर इस दिन कोई भी व्यक्ति नागों को दूध पिलाता है तो उसे जीवन में वो सबकुछ हासिल होता है जो उसकी इच्छा है ।

आज के हमारे इस लेख में हम आपको उन राशियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस वर्ष नागपंचमी पर अपनी जिंदगी में सबकुछ प्राप्त होगा और इनकी किस्मत चमक उठेगी |तो आइये जानते है कौन सी हैं वो राशियाँ

मेष राशि

इस नागपंचमी मेष राशि वालों के जीवन में बड़ी खुशियाँ लेकर आने वाला है और अब आपको धन के विषय में किसी भी चीज की चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। साथ ही आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है।

कर्क राशि

नागपंचमी के इस शुभ अवसर पर आपके जीवन में से सारे दुख भी खत्म हो जाएंगे। कई लोगो के कई सारे काम पैसो या किसी अन्य चीज़ की वजह से रुके हुए हैं तो वो भी पुरे हो जायेंगे | इतना ही नही बल्कि व्यापार के साथ-साथ आपके घर में सुख समृद्धि और खुशहाली भी आएगी।

वृश्चिक राशि

नागपंचमी के अवसर पर इस राशि के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है। व्यापारियों को लाभ होगा। संतान की ओर से खुशखबरी मिल सकती है। समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

मीन राशि

मीन  राशि के जातकों को नागपंचमी के अवसर पर आर्थिक लाभ होने के योग हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आपके जीवन में बहुत से नए बदलाव आएंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।

कुम्भ राशि

नागपंचमी के इस शुभ अवसर पर इस राशि के लोगों का समय बहुत खास रहने वाला है। व्यापारियों के लिए अत्यंत शुभ योग हैं। परिवार के किसी सदस्य की तरफ से शुभ संदेश मिल सकता है। ये संदेश नौकरी, धनलाभ, प्रमोशन या फिर जमीन जायदाद से जुड़ा हो सकता है।