नागपंचमी के दिन जरूर करे ये 5 उपाय, नाग देवता होंगे प्रसन्न, धनलाभ से लेकर अच्छा भाग्य तक सबकुछ मिलेगा

1763

दोस्तों इस साल 15 अगस्त के दिन नाग पंचमी पड़ रही हैं. नाग पंचमी के दिन हर कोई नाग देवता की पूजा करता हैं. नाग देवता को शिवजी का ख़ास माना जाता हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं शिवजी के गले में हमेशा नाग देवता विराजमान रहते हैं. यदि शिव मंदिर की भी बात करे तो वहां भी शिवलिंग के ऊपर नाग देवता की स्थापना की जाती हैं. ऐसे में नाग देवता में भी कई परम शक्तियां होती हैं जिनका लाभ आप उन्हें प्रसन्न कर के उठा सकते हैं.

नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा सबसे अधिक मायने रखती हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि इस दिन यदि आप ने नागदेवता को प्रसन्न कर दिया तो समझो आपकी किस्मत चमकना तय है. इतना ही नहीं नागदेवता के प्रसन्न होने पर आपको भाग्य उदय के साथ साथ धनलाभ भी हो सकता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ख़ास उपाय बताने जा रहे हैं. इन उपायों को नागपंचमी वाले दिन करने से आपको कई सारे लाभ होंगे. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे उपाय…

1. नागपंचमी के दिन नाग को दूध पिलाना काफी शुभ माना जाता हैं. ऐसा कहते हैं कि इस दिन जो व्यक्ति नाग को दूध पिलाता हैं उसके जीवन से दुःख दूर चला जाता हैं. इस बात का ध्यान रहे कि नागदेवता को आपको कच्चा दूध ही पिलाना हैं. यदि आपके यहाँ सपेरे नाग लेकर नहीं आते हैं तो आप नाग की बजाए गाय को भी दूध पिला सकते हैं. हमारी आप से विनती हैं कि बिमा सपेरे वाले जंगली सांप को दूध पिलाने की कोशिश ना कीजिएगा. ये आपके लिए खतरनाक हो सकता हैं.

2. इस दिन नागदेवता के मंदिर जाए और वहां उनका दूध से अभिषेक करे. ऐसा करने से आपकी किस्मत प्रबल होती हैं. साथ ही इस दौरान आप नागदेवता से अपनी कोई भी मनोकामना बोल सकते हैं. यदि वे आपकी भक्ति से प्रसन्न हुए तो आपकी इच्छा जरूर पूर्ण होगी.

3. नागपंचमी वाले दिन चांदी का बना नाग नागिन का जोड़ा किसी ब्राहमण को या किसी मंदिर में दान करना बेहद शुभ माना जाता हैं. यदि पैसो की समस्यां हैं तो आप हल्का और छोटा सा नाग नागिन का जोड़ा भी खरीद के दान कर सकते हैं. इस उपाय से आपके घर कभी पैसो की कमी नहीं आएगी. साथ ही आपको धन लाभ होने के चांस भी बढ़ जाएंगे.

4. नाग पंचमी पर नाग देवता के मंदिर के सामने नारियल फोड़ना भी शुभ माना जाता हैं इस नारियल से जो पानी निकले उससे आपको नाग देवता का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से आपको बहुत जल्द कोई खुशखबरी मिलती हैं. साथ ही फोड़े गए इस नारियल की प्रसादी घर के सभी सदस्य को खानी चाहिए. इससे घर में शान्ति बनी रहती हैं.

5. इस दिन आप किसी गरीब या भिखारी को भरपेट खाना खिलाए या फिर पैसो या काले वस्त्र का दान करे. इनमे से आप कोई भी एक या सभी चीजें कर सकते हैं. नाग पंचमी के दिन दानधर्म को बहुत अधिक महत्त्व दिया जाता हैं. इससे आपके घर बरकत हमेशा बनी रहती हैं.