लाखों में किसी 1 व्यक्ति को ही आता है ये सपना, अगर आपको आ जाए तो समझिए बनने वाले हो धनवान

17654

एक मनुष्य जब अपने माता के गर्भ में होता है तब से ही सपने देखना शुरु कर देता है और यह सिलसिला मरते दम तक चलता रहता है। स्वप्न सब लोग देखते है, स्त्री हो पुरुष हो चाहे बच्चे। कभी अच्छे सपने आते है तो कभी डरावने सपने आते है। इनमें से बहुत से सपने निरर्थक होते हैं। परंतु स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे सपने भी होते हैं जिनका उचित अर्थ निकलता है और वह आपके जीवन से सीधे जुड़े हुए होते हैं यानी कि आप को कोई संकेत देते हैं, ये सपने। स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का एक खास मतलब होता है।

भले ही विज्ञान इसे माने या ना माने, किंतु स्वप्न शास्त्र की राय में सपनों का हमारे वास्तविक जीवन पर प्रभाव पड़ता है। हर सपना उस व्यक्ति विशेष पर शुभ या अशुभ प्रभाव डालता है|आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक ऐसे सपने के बारे में बताएँगे जो बहुत ही किस्मत वालों को आते है और अगर ये सपना आ जाता है तो इसका सीधा सा अर्थ यहीं होता है की उस व्यक्ति के जीवन के अच्छे दिन की शुरुआत हो चुकी है और उसकी किस्मत चमकने वाली है |तो आइये जानते है इस लकी  सपने के बारे में जो आपकी जिंदगी बदल सकता है |

अगर कोई इंसान सपने में पहाड़ से पानी का झरना बहता हुआ देखें और खुद को उसी झरने से पानी पीता हुआ देख ले, तो यह बहुत ही शुभ होता है। यह एक ऐसा यह सपना है जिसके बारे में आपने बहुत कम ही सुना होगा या फिर सुना ही नहीं होगा, क्योंकि यह सपना लाखों में किसी एक व्यक्ति को ही आता है। इस सपने का अर्थ होता है कि आपके जीवन से सारे दुखों का अंत होने वाला है और अब आपका अच्छा समय शुरू होगा।ज्योतिष के अनुसार ऐसा सपना बेहद सौभाग्यशाली  लोगो को ही आता है और यदि आपको कभी भी ऐसा सपना आ आये तो आप  ये समझ ले की अब आपकी किस्मत बदल जाएगी और आपकी हर वो इच्छा पूरी होगी जिसके लिए आप लम्बे समय से संघर्ष कर रहे थे

इसके अलावा हम आपको और भी कुछ सपनों के फल के बारे में बताते है जो आपके लिए काफी शुभ साबित हो सकते है

ये है कुछ शुभ स्वप्न –

अगर आपने देवता, गुरु, राजा, श्वेत वस्त्र वाली स्त्री, इनके दर्शन तथा आशीर्वाद मिलना, महल, पर्वत, शेर, घोडा, इन पर चढ़ना या दर्शन करना, रक्त से स्नान करना, खून, शय्यादी ज्वलन, श्वाशिर का छेदन, अपनी मृत्यु, वेद ध्वनि श्रवण, खून खराबा, फूलों को देखना, दही, चावल भोजन, जुआ, रण,  इन्द्रधनुष को देखना, कपास आदि को छोड़कर अन्य सफ़ेद वस्तुओं को सपने में देखना, धन ऐश्वर्य तथा सम्मान की प्राप्ति, तथा कष्ट को निवृति करता है।

ये है कुछ अशुभ सपने

स्वपन में चंद्रमा को टूटते हुए देखना का अर्थ होता है  कोई समस्या या परेशानी आने का संकेत है।

स्वपन में चंद्रग्रहण देखना इसका अर्थ कोई रोग हो सकता है।

स्वप्न में चींटी देखना  किसी प्रकार की समस्या आने का संकेत होता है

स्वप्न में दांत टूटते हुए देखना किसी बड़ी समस्याओं और परेशानियों में वृद्धि होने का संकेत है।

स्वप्न में बंद दरवाजा देखना  बिना वजह धनहा नि होने का संकेत देता है

नोट : स्वप्न के बाद सोने से स्वप्न निष्फल हो जाता है यानी अगर आप सपने देखने के बाद दोबारा सो जाएँगे तो उपरोक्त सपने देखने के बाद भी कोई फल नहीं मिलेगा। इसलिए सोयें नहीं।