मंगल का हो रहा है मकर राशि में प्रवेश ,इन 4 राशि वालों का होगा भाग्योदय ,मिलेगा धनलाभ

9123

परिवर्तन प्रकृति का नियम है समय जैसे जैसे बीतता रहता है वैसे वैसे किसी न किसी प्रकार का परिवर्तन होता रहता है ग्रहों की चाल और नक्षत्रों में परिवर्तन होने की वजह से ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताई गई कुल 12 राशियों में इस परिवर्तन का कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य पड़ता है यदि किसी ग्रह नक्षत्र में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन होता है तो इन सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है किसी राशि पर इसका शुभ प्रभाव पड़ता है तो किसी राशि पर होने वाले इस परिवर्तन की वजह से इसका प्रभाव अशुभ भी पड़ सकता है

ज्योतिष शास्त्र के नजरिये से मंगल ग्रह को बेहद मजबूत किंतु विनाशकारी ग्रह भी माना गया है। यही कारण है कि जब-जब यह विशाल ग्रह अपना स्थान बदलता है या एक राशि से दूसरी राशि में स्थानांतरण करता है तो हर कोई सावधान हो जाता है।मंगल ग्रह को पृथ्वी का पुत्र कहा जाता है I ग्रहों में मंगल का महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है I हमारे शरीर में मंगल रक्त में निवास करता है | जो व्यक्ति खेलकूद जैसे कि कुश्ती, क्रिकेट, बाक्सिंग आदि के खिलाड़ी होते हैं वे मंगल के अधीन आते हैं I

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगल का राशि परिवर्तन हो चुका है जिसकी वजह से ऐसी चार राशियां है जिनका अच्छा समय आरंभ हो गया है इन राशियों के व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होने की पूरी संभावना बनी हुई है इनकी लॉटरी लग सकती है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिये मगंल का परिवर्तन इनके पराक्रम, बुद्धि और कौशल में वृद्धि करने वाला रहने की उम्मीद है। लंबे समय से आप यदि किसी काम को कर रहे हैं तो इस समय उसमें वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं। कार्यस्थल पर आपके कद, पद व प्रतिष्ठा में भी बेहतरी की संभावना है। जो जातक किन्हीं कारणों से काम से वंचित हैं उन्हें काम मिलने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। व्यवसाय में भी लाभ प्राप्ति की कामना कर सकते हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि से मंगल का परिवर्तन लाभ स्थान में हो रहा है। सुखेश और भाग्येश होने के कारण सुख में वृद्धि होने व भाग्य का पूरा साथ मिलने के आसार हैं। कार्योन्नति के साथ-साथ आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि हो सकती है। यदि लंबे समय से किसी कार्य में रूकावट महसूस कर रहे हैं तो इस समय आपकी कार्यबाधाएं भी दूर हो सकती हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को मंगल के इस राशि  परिवर्तन से इनके जीवन में कई सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे |वे लोग जो खेल से जुड़े है वे इस अवधि में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अगर आप एक रचनात्मक व्यक्ति हैं,तो  ये चरण बहुत फलदायी होगा और जिंदगी की राह में आपको कर्इ नए अवसर होंगे। इसके अलावा, आपको हर दिन कुछ नया सीखने की चाहत होगी।

वृश्चिक राशि 

मंगल के इस महाराशिपरिवर्तन से आप पहले से अधिक आत्मविश्वासी और ऊर्जावान होंगे। आपके दिमाग में बहुत सारे नए विचार होंगे। अपनी योग्यता के दम पर कार्यस्थल  के लोगों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे।आपको अत्यधिक धनलाभ मिलने के योग बन रहे है और घर में सुख शांति का माहौल बनेगा |