जो लोग करते है यह 4 पाप, उनसे शिव जी हमेशा के लिए हो जाते है नाराज

1997

इसमें कोई शक नहीं कि भगवान् इंसान से तभी खुश होते है, जब वह किसी दूसरे को बिना नुक्सान पहुंचाएं कोई अच्छा काम करता है. जी हां जो इंसान दिन रात पाप करता है और दूसरो को तकलीफ देता है, ऐसे इंसान पर भगवान् कभी मेहरबान नहीं हो सकते. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो पाप करने वाला इंसान कभी भगवान् का सच्चा भक्त बन ही नहीं सकता. इसके इलावा जब इंसान के पाप हद से ज्यादा बढ़ जाते है तो ऐसे में भगवान् खुद उस इंसान को सजा देते है.

वही अगर हम भगवान् शिव की बात करे तो शिव जी अपने भक्तो पर आसानी से मेहरबानी कर देते है. जी हां अगर कोई दुष्ट व्यक्ति सच्चे मन से शिव जी की आराधना करे, तो शिव जी उससे भी खुश हो जाते है और अपना आशीर्वाद उस व्यक्ति को दे देते है. शायद इसलिए शिव जी को भोलेनाथ भी कहा जाता है. मगर आज हम आपको हिन्दू धर्म के अनुसार कुछ ऐसे पापो के बारे में बताएंगे, जिन्हे शिव जी भी माफ़ नहीं कर सकते. यक़ीनन इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको भी पता चल जाएगा, कि शिव जी आपके कौन से कार्यो से नाराज हो सकते है. तो चलिए अब आपको इन पापो के बारे में विस्तार से बताते है.

१. अब इसमें तो कोई दोराय नहीं कि आज के समय में लोगो की बुरी नजर दूसरो की धन दौलत पर सबसे ज्यादा रहती है. जी हां अगर किसी के पास ज्यादा पैसा हो, तो लोगो को यह जरा भी बर्दाश्त नहीं होता. ऐसे में कुछ लोग तो दूसरो का पैसा हड़पने के लिए गलत रास्ते तक अपनाते है. बता दे कि जो लोग धन पाने के लिए गलत रास्ता चुनते है और दूसरो को तकलीफ देते है, उन्हें शिव जी कभी माफ़ नहीं करते.

२. इसके इलावा जो लोग अपने दिल में दूसरो के लिए हमेशा नफरत पाल कर रखते है और उन्हें जान से मारने की योजनाएं बनाते रहते है या इस बारे में सोचते रहते है, ऐसे लोगो से भी शिव जी बेहद नाराज रहते है. जी हां बता दे कि शिव जी ऐसे लोगो पर से अपनी कृपा दृष्टि हमेशा के लिए हटा लेते है.

३. इसके साथ ही जो लोग दूसरो का अपमान करते है और किसी व्यक्ति को हर समय दूसरो के सामने बेइज्जत करते रहते है, शिव जी उनसे भी हमेशा नाराज ही रहते है.

४. बरहलाल किसी भी दूसरी स्त्री के साथ अवैध संबंध रखने वाले व्यक्ति को भी शिव जी कभी माफ़ नहीं करते, क्यूकि हिन्दू धर्म के अनुसार किसी गैर स्त्री के साथ संबंध रखना बेहद गलत और बड़ा पाप माना जाता है. इसलिए अगर हो सके तो गलती से भी अपने जीवन में कभी यह भूल न करे.

बरहलाल हमें यकीन है कि इन बातों को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि आप शिव जी को कैसे खुश रख सकते है. हालांकि हम तो यही दुआ करते है कि शिव जी की कृपा दृष्टि हमेशा आप पर और आपके परिवार पर बनी रहे और आपको कभी अपने जीवन में पाप का रास्ता न चुनना पड़े.