ये 4 नाम वाले बच्चे अपने माँ बाप की कभी नहीं सुनते, जानिए कहीं आपके बच्चों का नाम तो नहीं इसमें?

7038

हर माँ बाप को अपना बच्चा प्यारा होता हैं. एक माता पिता अपने बच्चे का भला और बुरा दोनों अच्छी तरह समझते हैं. वे बचपन से उन्हें सही गाइडलाइन देते हैं ताकि बच्चे सही रास्ते पर जाए और जीवन में खूब तरक्की करे. लेकिन कई बार बच्चे अपने माता पिता से मुजौरी करने लगते हैं. कुछ बड़े होने के बाद वे खुद को ज्यादा इंटेलिजेंट समझने लगते हैं. उन्हें लगता हैं कि माता पिता को कुछ नहीं आता हैं. ऐसे में वे उनकी कही बातों को नज़रअंदाज़ करते हैं और हमेशा अपनी ही मनमानी करते हैं.

वैसे कुछ बच्चों का बचपन से ही ऐसा नेचर भी होता हैं जिसमे वे कभी किसी की सुनते ही नहीं हैं. इन्हें अपनी मनमानी करना जायदा पसंद होता हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखये हुए आज हम आपको कुछ ऐसे नाम बताने जा रहे हैं जिनके जातक बच्चे अपने माता पिता की कोई बात नहीं मानते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे नाम…

A नाम वाले:

इस नाम के बच्चे खुद को कुछ ज्यादा ही समझदार समझते हैं. इन्हें लगता हैं कि माता पिता से ज्यादा ज्ञान हमारे पास हैं. हम जो सोचते हैं वहीँ सही हैं जबकि माता पिता जो सोचते हैं उसमे कोई दम वाली बात नहीं हैं. इसी सोच के चलते ये काफी जिद्दी नेचर के हो जाते हैं. घर वाले चाहे इनके आगे रात दिन माथा पटकते रहे लेकिन ये उनकी नहीं सुनते हैं और वही करते हैं जो इन्हें सही लगता हैं.

P नाम वाले:

इस नाम के बच्चे बचपन से ही काफी जिद्दी नेचर के होते हैं. इन्हें जब तक अपनी पसंद की चीज नहीं मिलती हैं इन्हें चेन नहीं आता हैं. ये अपने माता पिता की ही नहीं बल्कि अन्य लोगो की भी बिलकुल नहीं सुनते हैं. ये अपनी मनमानी करने के लिए जाने जाते हैं. ये हमेशा अपने दिल की सुनते हैं. जब तक इनका दिल किसी काम को करने की इजाजत नहीं देता हैं ये नहीं करते हैं.

S नाम वाले:

इस नाम के लोग इतने ज्यादा हठी नेचर के होते हैं कि ये अपने माता पिता से बगावत करने तक को तैयार हो जाते हैं. अपनी जिद को पूरी करने के लिए ये कोई भी हद बार कर सकते हैं. ऐसे में माता पिता की सलाह इनके कानो में कोई हलचल नहीं करती हैं. इनका जब जैसा मूड होता हैं ये वैसा ही काम करना पसंद करते हैं. इनकी मर्जी के बिना आप इन्हें हिला तक नहीं सकते हैं.

Y नाम वाले:

इस नाम के बच्चे बहुत अच्छे एक्टर होते हैं. ये झूठ बोलने में भी माहिर होते है. ये माता पिता की बाते सुन ऐसा रियेक्ट करते हैं कि ये उन्ही का कहना मानेंगे लेकिन असल में इनके दिमाग में कुछ और ही खिचड़ी पक रही होती हैं. ये काफी चालाक और शातिर भी होते हैं. ऐसे में अपनी बात बड़ी चालाकी से माता पिता के सामने इस कदर रखते हैं कि वे भी इनकी बातों में आ जाते हैं.

यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि वे भी इसका लाभ ले सके.