इनमे से चुने केवल एक चिन्ह, जाने अपने जीवन की समस्या और उसका हल

58825

यूँ तो हर व्यक्ति के जीवन में कई तरह की मुश्किलें होती है. मगर कभी कभी व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसी मुश्किलें भी आ जाती है, जिनसे वो चाह कर भी अपने पीछे नहीं छुड़ा पाता. बरहलाल अगर आप भी अपने जीवन की मुश्किलों को हल करना चाहते है, तो इस जानकारी को जरा ध्यान से पढियेगा. जी हां दरअसल आज हम आपको कुछ चिन्हो से रूबरू करवाएंगे और आपको इन्ही चिन्हो में से किसी एक चिन्ह को चुनना है. जो भी चिन्ह आपको पसंद हो आप उसे चुन सकते है. बता दे कि इन्ही चिन्हो के आधार पर हम आपको वर्तमान और भविष्य से जुडी कुछ खास बातों के बारे में बताएंगे.

१. शेर.. गौरतलब है कि यहाँ पहला चिन्ह शेर है. जिसे शौर्य यानि ताकत का प्रतीक माना जाता है. बता दे कि वैदिक ज्योतिष में इसे सूर्य के समान भी माना जाता है. बरहलाल अगर आपने इस चिन्ह को चुना है, तो इसका मतलब ये है कि आपको भविष्य में अपने भाग्य के साथ थोड़े समझौते करके चलने की बेहद जरूरत है. इसके इलावा आप जिस रास्ते पर चल रहे है, उसके बारे में भी यह चिन्ह काफी कुछ कहता है.

जी हां इसका मतलब ये भी हो सकता है, कि जिस रास्ते पर आप जिस सोच के साथ चल रहे है, उसमे थोड़े सुधारो की जरूरत है. इसके इलावा ऐसा भी हो सकता है कि वह रास्ता ही गलत हो और इसकी वजह से भविष्य में आपके साथ बुरा भी हो सकता है. इसलिए समय रहते खुद को गलत रास्ते का चुनाव करने से बचा लीजिये. इसके साथ ही आपको हमेशा खुद पर आत्म विश्वास भी बनाएं रखना चाहिए.

२. समय घड़ी.. बता दे कि यह बदलते हुए समय का प्रतीक है. जी हां इस समय घड़ी का इस्तेमाल आज के समय में तो नहीं लेकिन पहले के समय में जरूर होता है. बता दे कि यह चिन्ह आपकी मानसिक अवस्था को दर्शाता है. इस चिन्ह को चुनने का मतलब ये है कि आप अपने अतीत के किसी कड़वे अनुभव से बाहर आने की कोशिश तो कर रहे है, लेकिन बाहर नहीं आ पा रहे है. मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोई भी अच्छी या बुरी चीज हमेशा के लिए नहीं रहती. इसलिए अपने अतीत से बाहर निकल कर वर्तमान में जीने की कोशिश करे. तभी आप खुशहाल रह पाएंगे.

३. चन्द्रमा.. गौरतलब है कि चन्द्रमा का भावनाओ से काफी गहरा संबंध होता है और इसे चुनने का मतलब ये है कि आपका व्यव्हार वास्तव में काफी रहस्यमयी है. जी हां अगर आपने इस चिन्ह को चुना है, तो इसका मतलब ये है कि आपके मन में कोई न कोई कश्मकश तो जरूर चल रही है. बता दे कि इसका मतलब ये है कि कोई चीज आपको काफी बेचैन कर रही है और इसकी वजह से आपकी रातों की नींद भी उड़ गई. इसलिए अगर हो सके तो अपनी मन की भावनाओ को किसी के साथ जरूर बांटे, तभी आपके मन को शांति मिल पायेगी.

४. चाबी.. बता दे कि चाबी को हमेशा पथ प्रदर्शक के रूप में ही देखा जाता है. जी हां यह आपके द्वारा चुने हुए रास्तो के बारे में काफी कुछ बताती है. बता दे कि अगर आपने इस चिन्ह को चुना है, तो इसका मतलब ये है कि आपके मन में कोई ऐसा सवाल चल रहा है, जिसका जवाब आप किसी भी कीमत पर ढूढ़ना चाहते है. बता दे कि इसके लिए आपको मानसिक शांति की जरूरत है और ऐसे में आपको यक़ीनन कही बाहर घूमने जाने की जरूरत है. जी हां हो सकता है कि इससे आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाएँ.

५. हमसा हैंड .. आपको जान कर हैरानी होगी कि इस चिन्ह को शैतानी शक्तियों से जुड़ा हुआ माना जाता है. जी हां इस चिन्ह को चुनने का मतलब ये है कि आप किसी नकारात्मक शक्ति का शिकार हो चुके है. हालांकि आप इस नकारात्मक सोच से बाहर निकलने के लिए भी काफी व्याकुल है. इसलिए अगर हो सके तो अपनी इच्छा शक्ति को इतना मजबूत कर लीजिये कि बुरी सोच आपके दिमाग पर हावी न हो पाएं.

बरहलाल इसके लिए आपको कुछ समय खुद के लिए भी निकालना चाहिए और अकेले में बैठ कर शांति से सोचना चाहिए. तभी आपकी आत्म शक्ति मजबूत हो पायेगी.