ये 6 चीजें पेट्रोल पंप पर मिलती हैं एकदम मुफ्त, अगर किसी ने लिए पैसे तो हो जाएगा लाईसेंस कैंसिल

841

दोस्तों भारत सरकार द्वारा हर चीज के कई नियम कायदे बनाए जाते हैं. कई बार लोगो को इन नियम कायदों की अच्छे से जानकारी नहीं होती हैं जिसकी वजह से वे इन सुविधाओं का पूर्ण लाभ नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको पेट्रोल पंप से जुड़ा एक दिलचस्प नियम बताने जा रहे हैं. आमतौर पर जब भी हम किसी दूकान या कंपनी से कोई चीज चाहते हैं तो बदले में हमें उन्हें पैसे देने होते हैं या उनकी कोई शर्त माननी होती हैं. लेकिन आपको जान हैरानी होगी कि पेट्रोल पंप पर 6 ऐसी चीजें मिलती हैं जिसके लिए आपको ना तो कोई शर्त माननी पड़ती हैं और ना ही एक फूटी कोड़ी देने पड़ती है. ये चीजें यहाँ एकदम मुफ्त में यानी कि बिलकुल फ्री में मिलती हैं.

इतना ही नहीं यदि पेट्रोल पंप पर कोई आपको इन चीजों के बदले पैसे मांगे या कोई शर्त रखे तो आप उनकी शिकायत भी कर सकते हैं. इस शिकायत की वजह से उनका पेट्रोल पंप चलाने का लाइसेंस जब्त तक हो सकता हैं.

पेट्रोल पंप पर ये चीजें मिलती हैं बिलकुल फ्री

1. इमरजेंसी फोन कॉल: पेट्रोल पंप से आप जब चाहे किसी भी प्रकार का इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं. इससे आप ना सिर्फ आपातकालीन सहयता जैसे पुलिस, एंबुलेंस बुला सकते हैं बल्कि किसी हादसे में घायल हुए व्यक्ति के परिजनों को भी कॉल कर सकते हैं. ऐसे में यदि आप बीच रास्ते किसी मुसीबत में फंस जाते हैं और मदद के लिए किसी को बुलाना चाहते हैं तो पेट्रोल पंप जाकर कॉल की जा सकती हैं. इस बात के लिए आपको पेट्रोल पंप वाले मना नहीं कर सकते हैं.

2. फर्स्ट एड किट: यदि आप किसी सड़क या चौराहे से जा रहे हैं और आपके साथ या किसी अन्य व्यक्ति के साथ कोई सड़क हादसा हो जाता हैं तो ऐसे में आप नजदीकी पेट्रोल पम्प में जाकर उनसे फर्स्ट एड किट मांग सकते हैं. हर पेट्रोल पंप के कर्मचारी की ये जिम्मेदारी होती हैं कि वो इस फर्स्ट एड किट को अपडेट रखे और एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को बदल दे.

3. टायर में हवा: यदि आप अपनी गाड़ी के टायर में हवा भरवाना चाहते हैं तो किसी भी पेट्रोल पंप पर जा सकते हैं. यहाँ आप से पैसे नहीं लिए जाएंगे. साथ ही आपको हवा भरवाने के लिए उस पेट्रोल पंप से गाड़ी में पेट्रोल डलवाना भी जरूरी नहीं होता हैं. सभी पेट्रोल पंप वालो को ये सुविधा मुफ्त में देनी होती हैं. यदि कोई पैसे मांगे या शर्त रखे तो आप शिकायत कर सकते हैं.

4. पीने का पानी: आप यदि रास्ते में किसी हाईवे पर हो या किसी चौराहे पर हो और आपको पानी पीना हैं तो आप पेट्रोल पंप पर जाकर पानी पी सकते हैं. आप चाहे तो इस पानी को अपनी बोतल में भरकर भी ले जा सकते हैं. इसके लिए आपको ना तो कोई पैसे देने होंगे और ना ही वहां से पेट्रोल भरवाना होगा.

5. शौचालय: कोई भी पेट्रोल कर्मचारी आप से वहां का शौचालय इस्तेमाल करने के लिए पैसे नहीं मांग सकता हैं. आप यहाँ बिना कोई पैसे दिए या पेट्रोल भरवाए भी शौचालय का इस्तेमाल कर सकते हैं.

6. क्वॉलिटी टेस्ट: यदि आपको किसी पेट्रोल पंप के फ्यूल की गुणवत्ता पर शक हैं तो आप फ़िल्टर पेपर टेस्ट की मांग कर सकते हैं. इस टेस्ट के लिए आपको कोई पैसा भी नहीं देना होगा.

यदि आपको ये जानकारी पसंद आई तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इसका लाभ उठा सके.