अगर घर में चाहते है लक्ष्मी जी का वास, तो इन बातों का रखे पूरा ध्यान

1737

इसमें कोई शक नहीं कि आज के समय में हर व्यक्ति धनवान बनना चाहता है, लेकिन अफ़सोस कि हर किसी की यह इच्छा पूरी नहीं होती. जी हां लक्ष्मी जी केवल उन्ही लोगो के पास रहती है, जो उनकी इज्जत करता है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो धन कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते है. मगर वो कहते है न कि मेहनत के साथ साथ अगर भाग्य का साथ भी मिल जाएँ तो इंसान की किस्मत चमकने से कोई नहीं रोक सकता.

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत करने के बाद इंसान के पास धन की कमी हमेशा रहती है. वैसे हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए केवल मेहनत ही नहीं बल्कि हमें अपने रहन सहन में भी बदलाव करना पड़ता है. बरहलाल आज हम आपको कुछ ऐसी बातों से रूबरू करवाएंगे, जिन्हे अपने जीवन में अपनाने के बाद आप माँ लक्ष्मी को आसानी से खुश कर सकते है.

१. गौरतलब है कि अगर आपके घर में कोई टूटा हुआ दर्पण हो तो उसे घर में कभी न रखे , क्यूकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. जिसके कारण माँ लक्ष्मी ऐसे घर में कभी वास नहीं करती. इसके इलावा घर में खराब वाहन और कोई भी खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से भी धन की हानि होती है.

२. गौरतलब है कि जिस घर में स्त्री का व्यव्हार कठोर होता है और जिस घर में लड़ाई झगड़े होते है, उस घर में लक्ष्मी जी वास नहीं करती. इसके इलावा जो लोग अपने माता पिता का सम्मान नहीं करते और उन्हें घर में स्थान नहीं देते, लक्ष्मी जी उनसे भी नाराज हो जाती है.

३. इसके इलावा जिस घर में स्त्री या पुरुष चरित्रहीन होते है या बुरे काम करते है, उस घर में भी लक्ष्मी जी का कभी वास नहीं होता. इसके इलावा जो लोग अपने घर को संभाल कर नहीं रखते, उस घर से भी लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है.

४. गौरतलब है कि अगर आप चाहते है कि आपके घर में लक्ष्मी जी का वास हो तो अपने विचार शुद्ध रखे. जी हां जिस घर में पूजा पाठ नहीं होता और देवताओ का अपमान होता है, उस घर में कभी लक्ष्मी जी का वास नहीं होता.

५. गौरतलब है कि जिस घर के लोग आलसी होते है और सूर्य उदय होने के बाद भी सोते रहते है, उस घर में भी लक्ष्मी जी का वास नहीं होता. इसके इलावा जो लोग नशीले पदार्थो का सेवन करते है, उनके घर भी कभी लक्ष्मी जी का वास नहीं होता.

६. बरहलाल जिस घर में पुरुष अपनी पत्नी के साथ बुरा व्यव्हार करते है और उसका अपमान करते है, उस घर से भी लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है. वही जो स्त्री अपने पति के बारे में बुरा बोलती है, उस घर में भी कभी लक्ष्मी जी का वास नहीं होता.

७. गौरतलब है कि जो लोग दिन के समय या शाम को सोते है, उनके घर भी कभी लक्ष्मी जी नहीं आती. इसके इलावा जो लोग मैले कपड़े पहनते है और व्यक्तिगत स्वछता पर ध्यान नहीं देते, उस घर में भी कभी लक्ष्मी जी का वास नहीं होता.

बरहलाल अगर आप सच में चाहते है कि लक्ष्मी जी आप पर अपनी कृपा बरसायें तो आज से ही इन आदतों को बदल डालिये.