ये 4 नाम वाले हस्बैंड हमेशा करते हैं बीवी से लड़ाई, जानिए कहीं आपके पति का नाम तो नहीं इसमें?

2525

इस दुनियां में शायद ही कोई ऐसा शादीशुदा जोड़ा होगा जिसकी आपस में आजतक नोकझोक या लड़ाई झगड़े ना हुए हो. हर शादीशुदा व्यक्ति की लाइफ में कभी ना कभी कोई ऐसा मोमेंट जरूर आता हैं जब उसकी उसके पार्टनर के साथ अनबन हो जाती हैं. बस अंतर इतना होता हैं कि कुछ लोगो के ये लड़ाई झगड़े कभी कभी होते हैं जबकि कुछ अक्सर नोकझोक करते रहते हैं. वैसे तो इस लड़ाई की वजह बीवी या हस्बैंड में से कोई भी हो सकता हैं लेकिन आज हम आपको सिर्फ उन पतियों के नाम बताने जा रहे हैं जो अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर अपनी बीवी से झगड़ा करते रहते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे नाम…

C नाम वाले पुरुष:

इस नाम के हस्बैंड थोड़े गुस्सैल स्वभाव के होते हैं. इन्हें जरा जरा सी बात पर बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता हैं. गुस्से पर कंट्रोल ना कर पाने की वजह से इनकी अक्सर अपनी वाइफ से लड़ाई होती रहती हैं. कई बार तो इनकी लड़ाई इतनी बढ़ जाती हैं कि हस्बैंड वाइफ कई दिनों तक एक दुसरे से बात तक नहीं करते हैं. हमारी इस नाम वाले पुरुषों को यही सलाह रहेगी कि आप अपने गुस्से पर काबू करना सिख ले वरना आपके रिश्तों में खटास आते देर नहीं लगेगी.

L नाम वाले मर्द:

इस नाम के पति हमेशा अपनी वाली चलाते हैं. इनके हिसाब से जो चीज सही होती हैं ये हमेशा उसी बात पर अड़े रहते हैं. ये दूसरों के विचारों की रिस्पेक्ट नहीं करते हैं. बस यही वजह हैं कि इनकी हर बात पर बीवी से लड़ाई या नोकझोक होती रहती हैं. इस नाम वाले पुरुष में सब्र भी बहुत कम होता हैं. यदि बीवी से किसी काम में देरी हो जाती हैं तो ये भड़क जाते हैं.

P नाम वाले आदमी:

इस नाम के पति कभी अपनी पत्नी की किसी बात से सहमत नहीं होते हैं. ये हमेशा अपनी मर्जी के हिसाब से काम करना पसंद करते हैं. इन्हें लगता हैं कि इनकी बीवी को ज्यादा जानकारी नहीं हैं या वो ज्यादा समझदार नहीं हैं. ऐसे में ये हर प्रमुख कामो में उनकी सलाह कम ही लेते हैं और फाइनल निर्णय खुद का ही रखते हैं. इस वजह से इनकी बीवी को भी कई बार गुस्सा आ जाता हैं और नतीजत दोनों में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं.

V नाम वाले पुरुष:

इस नाम के पुरुष घर में खुद को मुखिया मानते हैं और बीवी को अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं. ये कोई भी निर्णय लेने से पहले बीवी से पूछना सही नहीं समझते हैं. इन्हें गुस्सा भी जल्दी आता हैं और बीवी के किसी बात का विरोध करने पर ये भड़क उठते हैं. इनके इस नेचर की वजह से बीवियां इनसे दूरी भी बनाने लगती हैं. कुछ सालो बाद तो इनके बीच प्यार भी फीका पड़ने लगता हैं. ऐसे में हमारी इन नाम वाले हस्बैंड को यही सलाह होगी कि वे जल्द से जल्द अपने नेचर को सुधार ले नहीं तो आपका रिश्ता खतरे में पड़ सकता हैं.

वैसे आपके पति में ऐसी कौन सी बुराई हैं जिसकी वजह से आप से झगड़ा होता हैं? कमेन्ट में जरूर बताइए.