जाने आखिर कौआ कैसे देता है धन लाभ होने का संकेत, क्या आपको मिला ऐसा कोई संकेत

1470

यूँ तो आप सब ने अपने जीवन में कई बार कौए को देखा होगा. मगर क्या आप जानते है कि कौए को धन आगमन का प्रतीक भी माना जाता है. जी हां कई बार ऐसा होता है कि कौआ हमारे घर की छत पर आकर बैठ जाता है और बार बार काये काये करता है. हालांकि कुछ लोगो का मानना है कि अगर कौआ बार बार घर की छत पर बैठ कर काये काये करे तो इसका मतलब ये है कि हमारे घर में जल्द ही कोई मेहमान आने वाला है. इसके इलावा कौआ हमारे घर की छत पर बैठ कर और भी कई तरह की हरकते करता है, जिस पर हम कभी ध्यान नहीं देते.

जी हां कौए की हरकतों को फालतू समझ कर हम उसे नजर अंदाज कर देते है. मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कौए की यही हरकते हमें कई तरह के संकेत देती है. गौरतलब है कि कौए की इन्ही हरकतों को ज्योतिष शास्त्र की भाषा में संकेत कहा जाता है. तो चलिए अब आपको इन संकेतो के बारे में विस्तार से बताते है. गौरतलब है कि अगर आपको अचानक धन लाभ होने वाला हो या आपके घर अचानक धन का आगमन होने वाला हो और आपको अचानक खूब धन की प्राप्ति होने वाली हो, तो ऐसी स्थिति में कौआ आपके घर आकर एक खास तरह का संकेत देता है.

जी हां आज हम आपको इसी खास संकेत के बारे में बताएंगे. बता दे कि अगर कौआ आपके घर के ऊपर या घर के सामने आकर बैठ जाएँ और जोर जोर से चिल्लाने लगे तो इसका मतलब ये है कि आपके जीवन में जल्द ही कुछ अच्छा होने वाला है. जी हां इसका मतलब ये है कि आपकी किस्मत जल्द ही बदलने वाली है और आपको ढेर सारी खुशियां मिलने वाली है. बरहलाल इसका मतलब ये है कि आपको व्यापार में काफी लाभ होने वाला है और अगर आप नौकरी करते है तो आपके वेतन में वृद्धि भी हो सकती है.

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो एक कौआ आपकी आर्थिक स्थिति को बदल सकता है. इसलिए कभी भी कौए को नजर अंदाज करने की गलती न करे. वही शास्त्रों के अनुसार विष्णु पुराण में यह बताया गया है कि कौआ कोई मामूली या छोटा मोटा पक्षी नहीं है. जी हां वास्तव में कौए को आपके भविष्य में होने वाली सभी बातों की पूर्ण जानकारी होती है. शायद यही वजह है कि कौए द्वारा की गई हर हरकत को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

इसलिए हम तो यही कहेंगे कि अगर आपको कभी अपने घर या घर के सामने कौआ दिखाई दे, तो उसकी हरकतों पर गौर जरूर करे. तभी आपको ये पता चल पायेगा कि आखिर वह कौआ आपको क्या संकेत देना चाहता है. बरहलाल हम तो यही दुआ करते है कि भगवान् हमेशा हर व्यक्ति पर अपनी कृपा बनाएं रखे और कभी किसी के जीवन में कोई दुःख न आएं.

जी हां हर व्यक्ति को अपने जीवन में केवल अच्छे अच्छे संकेत ही मिलते रहे और सब के जीवन में हमेशा खुशहाली रहे.