15 अगस्त ‘स्वतंत्र दिवस’ के दिन हर हिंदुस्तानी को करना चाहिए ये 5 काम, सच्चे देशभक्त एक बार जरूर पढ़े

282

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत में हर साल 15 अगस्त को सवतंत्रता दिवस मनाया जाता हैं. इस दिन पूरा हिन्दुस्तान देशभक्ति के रंग में डूब जाता हैं. इस साल हम लोग भारत की आजादी की 71वीं वर्षगाठ मनाने जा रहे हैं. 15 अगस्त का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में लहराते हुए भारतीय तिरंगे की छवि सामने आ जाती हैं. इस दिन के माहोल में देशभक्ति की खुशबु महसूस की जा सकती हैं. 15 अगस्त को हर ऑफिस, स्कूल और कॉलेज में झंडावंदन का कार्यक्रम रखा जाता हैं. इस मौके पर कई लोग भाषण भी देते हैं.

बच्चे भी इस दिन काफी एन्जॉय करते हैं. व्यवस्थित स्कूल ड्रेस पहने ये सुबह से विद्यालय पहुँच जाते हैं. बहुत सी जगह इस मौको पर बच्चों की रैली भी निकली जाती हैं और फिर भारत माता की जय, वन्दे मातरम जैसे नारों से पूरा स्कूल गूँज उठता हैं. वैसे तो 15 अगस्त हर कोई अपने अपने तरीके से मनाता हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे कामो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको 15 अगस्त के दिन जरूर करना चाहिए. देश के प्रति प्रेम शो करने के लिए ये जरूरी नहीं कि आप बॉर्डर पर जाकर दुश्मनों से लड़ाई करे. आप अन्य छोटे छोटे कामो से भी देश की सेवाकर उसकी उन्नति में योगदान कर सकते हैं.

15 अगस्त पर जरूर करे ये काम

1. इस दिन हर हिन्दुस्तानी को झंडा वंदन कार्यक्रम में शरीक होकर राष्ट्रगान जरूर गाना चाहिए. यदि आप किसी स्कूल, कॉलेज या ऑफिस से संबंध नहीं रखते है या वहां नहीं जा पा रहे हैं तो घर, मोहल्ले में भी इस तरह का एक छोटा सा कार्यक्रम रखा जा सकता हैं. झंडा छोटा हो या बड़ा इससे फर्क नहीं पड़ता हैं बस आपकी देशभक्ति की भावना बड़ी होनी चाहिए. इस दिन आपको किसी भी हाल में झंडा वंदन करने और राष्ट्रगान गाने का मौक़ा नहीं गवाना चाहिए.

2. इस दिन आप कोई ऐसा काम जरूर करे जिससे देश का भला हो. ये काम कुछ भी हो सकता हैं. मसलन एक छोटा सा पौधा लगाना, किसी गरीब बच्चे की स्कूल की फ़ीस भर देना, किसी भूखे को खाना खिलाना, किसी जरूरत मंद की मदद करना या अपने आसपास के इलाके को व्यवस्थित और साफ सुथरा रखना. काम कोई भी हो सकता हैं बस उसके पीछे की वजह नेक होना चाहिए और आपका मन साफ़ होना चाहिए.

3. 15 अगस्त के दिन कई लोग भारतीय तिरंगा खरीदते हैं. कोई इसे अपने घर में लगाता हैं, कोई बाइक पर तो कोई कार में. लेकिन शाम होते होते आपको रास्ते पर कई ऐसे झंडे जमीन पर पड़े घूल खाते दिखाई देंगे. ऐसे में ये भारतीय तिरंगा जाने अनजाने में किसी के पाँव के नीचे भी आ सकता हैं. इसलिए आपको जब भी सड़क पर कोई तिरंगा दिखाई दे तो उसे उठाकर सही स्थान पर रख दे. साथ ही आप ने भी जो झंडा ख़रीदा हैं उसे 15 अगस्त समाप्त होने पर व्यवस्थित रखे.

4. इस दिन बड़े लोगो का फ़र्ज़ होता हैं कि वे अपने बच्चो को देश की आजादी की व्यथा सुनाए और उन्हें इस दिन के महत्त्व के बारे में बताए. साथ ही उन्हें ये भी सिखाए कि वो किस तरह देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं.

5. 15 अगस्त के दिन अपने आसपास मौजूद ऐसे लोगो का सम्मान करना चाहिए जो देश हित के लिए योगदान दे रहे हैं. ये व्यक्ति कोई सैनिक, समाज सेवक या निःस्वार्थ लोगो की सहायता करने वाला शख्स हो सकता हैं.