नवरात्रि में कर लें इन 9 में से कोई भी एक काम, आपकी हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

3521

10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्री आरंभ होने वाला हैं| नवरात्रि हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक होता है। यह नौ दिनों तक चलता हैं| नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। माँ दुर्गा अपने भक्तों के जीवन से हर प्रकार की परेशानी को दूर करती हैं| ऐसा माना जाता हैं कि माँ दुर्गा की पूजा अपने शत्रुओं पर विजय पाने के लिए की जाती है। नवरात्री में लोग व्रत रखते है और माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना करते है। ऐसे में लोग नवरात्रि की तैयारी के लिए जाम कर ख़रीदारी करते हैं|

ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए कि इस नवरात्रि में आप क्या खरीदें और क्या ना खरीदें क्योंकि फालतू सामानों की ख़रीदारी करके आप अपने पैसो की बस बरबादी का सकते हैं| इसलिए आपके लिए जानना बेहद जरूरी हैं कि आने वाले नवरात्रि के दिनों में आपको कौन सामना खरीदना बेहद जरूरी हैं और किस सामान को खरीदने से बचना चाहिए ताकि आप इस नवरात्रि के त्यौहार का आनंद पूर्वक लुफ्ट उठा सके| आइए आज हम आपको इस नवरात्रि के त्यौहार मे क्या खरीदना चाहिए इसके बारे में आपको बताते हैं जिससे आपके ऊपर माँ दुर्गा की कृपा बनी रहे|

(1) यदि आप अपने को स्वस्थ्य रखना चाहते है तो इस नवरात्रि के पहले ही दिन गर का घी लाकर रख ले| वैसे भी गाय का घी बहुत ही लाभदायक होता हैं| इसका सेवन भी किया जाता हैं|

(2) यदि आप किराए के मकान में रह रहे है और आपकी इच्छा हैं कि आपका खुद का मकान हो तो इसके लिए आप मिट्टी का एक छोटा मकान पुजा स्थल में रख दे| इससे आपके अपने खुद के घर होने का सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा|

(3) विदेश यात्रा हर कोई करना चाहता हैं लेकिन हर किसी के पास उतने पैसे नहीं होते हैं जिससे की वो विदेश यात्रा कर सके| ऐसे में आप भी विदेश यात्रा करने की सोच रहे हैं तो 9 दिनों में कभी भी पताका यानि ध्वजा या परचम खरीद कर नौ दिनों तक पूजा करें और नवमी के दिन इसे किसी देवी मंदिर में अर्पित कर दे।

(4) आर्थिक समृद्धि पाने के लिए आप चांदी की कोई भी शुभ सामग्री लाकर देवी माँ को समर्पित कर दें।

(5) यदि आप नौकरी में पदोन्नति चाहते हैं तो 3 नारियल लाकर अपने पहले घर में रख दे और इसे नवमी के दिन मंदिर में चढ़ा दें|

(6) यदि आप अपना या अपने घर का आकर्षण बढ़ाना चाहते हैं तो धूप, सुगंध, अगरबत्ती, रूई या चमकीली सफेद सामग्री खरीद ले|

(7) नवरात्रि के दिन मौली खरीद कर उस पर नौ गांठ लगा कर देवी को समर्पित कर दे और फिर उसे सदा अपने पास रखे| ऐसा करने पर आपको अपने हर कार्य में सफलता मिलेगी|

(8) यदि आपकी इच्छा अपर धन पाने की हैं तो किसी किन्नर से नौ दिनों तक पैसा लेकर अपने पर्स या तिजोरी में रख दे|

(9) यदि आप अपने सौभाग्य में वृद्धि चाहते हैं तो इसके लिए सभी श्रृंगार की सामग्री जैसे-कांच, काजल, कुंकु, मंगलसूत्र, चूड़ी, कंघी, बिछिया, चुनरी इत्यादि खरीद ले और काली माँ को नवमी के दिन चढ़ा दे।