गुरुवार के दिन घर में भूलकर भी ना खाए ये 5 चीजें, होता हैं बड़ा अपशगुन

11427

दोस्तों हिन्दू धर्म में वैसे तो कई देवी देवताओं की पूजा की जाती हैं लेकिन यहाँ हर सप्ताह में एक दिन किसी ना किसी देवी या देवता को समर्पित रहता हैं. मसलन सोमवार शिवजी, मंगलवार हनुमान जी, बुधवार गणेश जी, शुक्रवार लक्ष्मी माँ और शनिवार शनिदेव. इसी तरह हर गुरुवार विष्णु भगवान की विशेष पूजा होती हैं. विष्णु भगवान सभी देवी देवताओं में काफी नियम कायदे वाले होते हैं. यदि आप इन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं तो सिर्फ पूजा पाठ से काम नहीं चलेगा बल्कि इनसे सम्बंधित कई नियम कायदों का भी पालन करना होगा.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको गुरुवार के दिन अपने घर में भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. यदि आप इन चीजों का सेवन गुरुवार के दिन उसी घर में करते हैं जहाँ विष्णु भगवान की प्रतिमा हैं तो आपको उनकी पूजा का फल कभी प्राप्त नहीं होगा. ऐसे में आपको कम से कम घर में गुरुवार के दिन इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

1. लहसुन: गुरुवार के दिन लहसुन खाने से बचना चाहिए. अधिकतर घरो में सब्जी बनाते समय लहसुन का प्रयोग जरूर होता हैं लेकिन गुरुवार के दिन जहाँ तक हो सके इसे सब्जी में ना डाले. घर में बना खाना एक तरह से भगवान की ही देन होता हैं. कई लोग तो इस खाने का भोग भी पूजा घर या थाली के पास लगाते हैं. ऐसे में लहसुन वाली ये सब्जी भगवान को अंजाने में लग जाती हैं.

2. प्याज: लहसुन की तरह ही प्याज का भी गुरुवार के दिन घर में खाना वर्जित माना जाता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि भगवान को कभी भी लहसुन और प्याज से बनी सामग्री पसंद नहीं आती हैं. जब घर में इन चीजों काया तड़का लगता हैं तो उसकी खुशबु पूजा घर तक भी जाती हैं. ऐसे में हम गुरुवार के दिन विष्णु जी के सम्मान में इन चीजों का उपयोग नहीं करते हैं.

3. नॉनवेज: गुरुवार के दिन घर में नॉनवेज भूलकर भी नहीं बनाना चाहिए. नॉनवेज एक ऐसी चीज हैं जो सिर्फ विष्णु जी ही नहीं बल्कि किसी भी भगवान को पसंद नहीं होती हैं. ऐसे में इस दिन इसे घर में ना ही बनाए तो अच्छा होता हैं. यदि आपके घर किसी को इसे खाना भी हैं तो उसे बाहर होटल में जाकर खाने का कह सकते हैं. नॉनवेज में अंडा भी शामिल हैं इसलिए इसे भी गुरुवार के दिन घर में ना लाए या बनाए.

4. शराब: गुरुवार के दिन घर में बैठ कभी शराब नहीं पीना चाहिए. इसे विष्णु जी का अपमान समझा जाता हैं. साथ ही यदि कोई व्यक्ति बाहर से इस दिन शराब पीकर आता हैं तो उसे पूजा घर वाले कमरे में प्रवेश नहीं देना चाहिए. वरना उस व्यक्ति का बुरा वक़्त शुरू हो जाता हैं.

5. सिगरेट: गुरुवार के दिन सिगरेट, तम्बाकू और अन्य नशीले पदार्थ भी घर में बैठकर नहीं खाने पीने चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो घर पर दुखो का पहाड़ टूट सकता हैं.

यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों साथ भी जरूर शेयर करे.