अपने हस्बैंड की ये 3 बातें भूलकर भी किसी के साथ शेयर ना करे, वरना जिंदगीभर पछताते रहोगे

941

वैसे तो हर किसी की लाइफ में कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति जरूर होता हैं जिससे हम अपने दिल की सभी बातें शेयर कर देते हैं. कई लोग तो सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि अपने घर परिवार की बातें भी लोगो के सामने शेयर करने से नहीं कतराते हैं. खासकर कि महिलाओं की बात करे तो उनके पेट में कोई भी बात नहीं टिकती हैं. महिलाएं अपनी बेस्ट फ्रेंड को अक्सर अपने बॉयफ्रेंड या पति से सम्बंधित बातें बताते रहती हैं. जब दो लड़कियां आपस में बात करती हैं तो हस्बैंड और बॉयफ्रेंड उनके फेवरेट टॉपिक होते हैं. ऐसे में इन बातों ही बातों में कई बार ये अपने पति के कई गहरे राज़ भी शेयर कर जाती हैं. हालाँकि ऐसा करने की कीमत इन्हें बाद में चुकानी पड़ती हैं. कई बार तो कोई विशेष बात शेयर करने का इनको भारी पछतावा भी रहता हैं.

दरअसल जब आप अपने पति से सम्बंधित कोई बात किसी के साथ शेयर करते हैं तो इस बात के चांस अधिक रहते हैं कि वो व्यक्ति आगे चलकर भी इस विषय में किसी से बात करेगा. ऐसे में यदि आप ने अपने पति की कोई कमजोरी या कोई सेंसिटिव जानकारी शेयर कर दी तो बाद में इसका कोई फायदा भी उठा सकता हैं. ऐसे में आपकी मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने पति के साथ भूलकर भी शेयर नहीं करना चाहिए.

मनमुटाव:

कई बार ये देखा जाता हैं कि वाइफ का जब अपने हस्बैंड से लड़ाई झगड़ा होता हैं तो वो ये सारी बातें अपने दोस्तों या परिवार वालो को बता देती हैं. ऐसे में आपको उस समय तो उनसे सहानुभूति मिल जाती हैं लेकिन इसका नेगेटिव इफ़ेक्ट आपको बाद में देखने को मिल सकता हैं. आपकी कही गई बातों से आपके पति की इमेज आपके मायके और दोस्तों के सामने खराब होती हैं. ऐसे में मान लो किसी झगड़े के बाद आप दोनों का समझौता हो भी जाता हैं तो पति की इमेज तो सभी के सामने खराब रहेगी ही. इसे आप चाहकर भी बदल नहीं पाएगी. इसके अलावा यदि बाद में आपके पति तक घूम फिर के यही बात पहुँच गई कि आप उसकी बुराइयां दूसरों से करती हैं तो आपके रिश्तें और भी ज्यादा ख़राब हो जाएंगे.

सैलरी:

अपने हस्बैंड की सैलरी कभी भी अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को भी नहीं बतानी चाहिए. सैलरी बताने पर लोग आपको जज करने लगते हैं और फिर उसके आधार पर समाज में आपका रुतबा भी तय कर देते हैं. कई बार तो लोग आपकी सैलरी जानकर आपके साथ उस हिसाब से व्यवहार करते हैं. जब आप किसी को अपने पति की सैलरी बताती हैं और आपका पति बाद में उसके के घर जाता हैं तो इसका असर सामने वाले की मेहमानी पर भी पड़ता हैं. इसलिए ऐसा करने हमेशा बचे.

पति की कमजोरी:

आपको अपने पति की कमजोरी, डर या बिमारी जैसी चीजों को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए. यदि आप ऐसा करती हैं कई बार लोग उस बात को लेकर आपके पति का मजाक उड़ा सकते हैं. ऐसे में ये बात आपको और आपके पति दोनों को ही अच्छी नहीं लगेगी. कई बार तो आपके किसी दुश्मन को इस बात की भनक लगने पर वो भी कोई चाल चल सकता हैं.