20 साल बाद फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है नब्बे के दशक का यह मशहूर शो, नाम जान कर रह जायेंगे दंग

1849

यूँ तो ऐसी कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मे है जिनके रीमेक बन चुके है और आज भी बन रहे है . मगर यदि हम टीवी सीरियल्स की बात करे तो सीरियल्स के रीमेक कम ही देखने को मिलते है. हालांकि जब से सोप क्वीन एकता कपूर ने अपने सीरियल कसौटी जिंदगी की के रीमेक को लांच किया है, तब सीरियल की दुनिया में एक खलबली सी मच गई है. जी हां बता दे कि इस सीरियल के रीमेक को लेकर हर कोई बेहद उत्तेजित है. शायद यही वजह है कि हर कोई इस सीरियल के छोटे परदे पर आने का इंतजार कर रहा है.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जो लोग नब्बे के दशक के सीरियल्स को पसंद करते है उनके लिए भी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां दरअसल नब्बे के दशक का एक प्रसिद्ध सीरियल अब दोबारा वापिस आ रहा है. बरहलाल आपको नब्बे के दशक का मशहूर सीरियल स्वाभिमान तो याद ही होगा. जिसमे रोहित रॉय मुख्य किरदार में नजर आये थे. गौरतलब है कि पहले के समय में जब के नाम से शुरू होने वाले सीरियल नहीं आते थे, तब लोग इन सीरियल्स को देखना बेहद पसंद करते थे. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह शो दूरदर्शन पर प्रसारित होता था.

हालांकि आज के समय में बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो दूरदर्शन चैनल देखते होंगे. वही अगर हम स्वाभिमान सीरियल की बात करे तो इसके निर्देशक विक्रम भट्ट थे. आपको जान कर हैरानी होगी कि यह शो पूरे इक्कीस साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा है. वही इस बारे में रोहित रॉय का कहना है कि वह विक्रम भट्ट के साथ काम करने के लिए काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे है. जी हां रोहित रॉय का कहना है कि वह विक्रम भट्ट को काफी लम्बे समय से जानते है.

हालांकि रोहित रॉय का कहना है कि जब वो स्वाभिमान की शूटिंग कर रहे थे, तब इसका निर्देशक महेश भट्ट कर रहे थे. ऐसे में विक्रम भट्ट भी उनका बखूबी साथ दे रहे थे और इस सीरियल को बनाने में विक्रम भट्ट ने भी काफी मेहनत की है. इसके साथ ही रोहित ने बताया कि तब उनके पिता प्रवीण भट्ट शो के डीओपी थे. ऐसे में उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि वो फिर से इस सीरियल के साथ वापसी कर रहे है. इसके बाद रोहित ने बताया कि शो के प्रोड्यूसर अमित खन्ना उन्हें दोबारा इस शो पर गौर करने की सलाह दे रहे है.

बरहलाल रोहित रॉय का कहना है कि इस शो की स्टोरी लाइन तो वही रहेगी, लेकिन इसमें बीस साल का लीप जरूर आ जाएगा. इसके बाद रोहित ने बताया कि वह ऋषभ मल्होत्रा के किरदार में ही नजर आएंगे. वही अगर इस शो की कहानी की बात करे तो शो की कहानी रोहित रॉय के बच्चो के इर्द गिर्द ही घूमेगी. बरहलाल इस शो की सबसे खास बात यह है कि यह शो बीस साल के लम्बे लीप के बाद टीवी पर वापिस कर रहा है. ऐसे में इस शो को लेकर यक़ीनन दर्शक भी काफी उत्साहित होंगे.

अब हम तो यही उम्मीद करते है कि जैसे इस शो ने पहले दर्शको का दिल जीता था, वैसे ही इस बार भी यह दर्शको का दिल जीतने में कामयाब हो सके.