बीवी को भूलकर भी ना बताए ये 5 बातें, घर में शुरू हो जाएगा महायुद्ध

1532

‘शादी एक ऐसा लडडू होता हैं जिसे खाओ तो भी पछताओ और ना खाओ तो भी पछताओ’ खासकर की पुरुषों को शादी करने की बड़ी जल्दी रहती हैं. शादी नाम सुनते ही उनके मन में लडडू फूटने लगते हैं. लेकिन उन बेचारों को क्या पता कि जिस लड़की के बारे में सोचकर वो आज खुश हो रहे हैं वो शादी के बाद बीवी नामक प्राणी बन जाती हैं जिसे झेलना हर किसी के बस की बात नहीं होता हैं.

आप दुनियां के कितने भी बड़े इंसान क्यों ना बन जाए लेकिन अपनी बीवी से हमेशा दब के ही रहना पड़ता हैं. खासकर कि बीवियां जब गुस्सा होती हैं तो बहुत खतरनाक होती हैं. ऐसे में कोई भी पति ये नहीं चाहेगा कि वो कोई ऐसा काम करे जिसकी वजह से उसकी पत्नी को बहुत गुस्सा आए और फिर घर में महायुद्ध छिड़ जाए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपनी बीवी से भूलकर भी शेयर नहीं करना चाहिए. इन चीजों को लेकर बीवियां काफी सेंसिटिव होती हैं. ऐसे में इन्हें यदि इन बातों की भनक भी लगी तो घर में लड़ाई झगड़ा होना निश्चित हैं. इसलिए जहाँ तक हो सके उन्हें ये बाते छिपा के ही रखे.

1. पुराना प्यार: अपनी बीवी को शादी के बाद कभी भी पुरानी गर्लफ्रेंड के बारे में ना बताए. खासतौर पर तब जब आप उससे अभी भी बाते करते हैं या आप ने उसे सोशल मीडिया पर ऐड कर रखा हैं. भले ही आप दोनों के बीच कुछ ना चल रहा हो लेकिन जब ये बात आपकी पत्नी को पता चलेगी को उसे शक का कीड़ा जरूर काटेगा और फिर वो सभी गड़े मुर्दे उखाड़ेगी और बात का बतंगड़ बनाते हुए महायुद्ध छेड़ देगी.

2. उधार दिया पैसा: बीवियां पैसो के मामले में कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं. ऐसे में यदि आप किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसा उधार देते हैं या ऐसे ही दे देते हैं तो इसकी भनक अपनी बीवी को ना लगने दे. यही बात किसी दोस्त या रिश्तेदार को महंगा गिफ्ट देने पर भी लागू होती हैं. बीवियों को पैसा बचाने की पुरानी आदत होती हैं उनकी सोच ये हैं कि ये पैसा अपने और बच्चों के भविष्य के लिए बचाया जाए ना कि किसी को उधार दिया जाए. बस यही वजह हैं कि इन बातों को लेकर नोकझोक शुरू हो जाती हैं.

3. घर के लोगो द्वारा की गई बुराई: यदि आपका कोई रिश्तेदार, पड़ोसी या दोस्त आपकी बीवी की पीठ पीछे आप से बुराई करता हैं तो आप उस से वहीँ निपट लीजिए. इस बारे में अपनी बीवी को मत बताइए वरना उसके, आपके और बुराई करने वाले रिश्तेदार या दोस्त के रिश्ते काफी खराब हो सकते हैं. बीवियां कभी किसी की बुराई सहन नहीं कर सकती हैं. खासकर कि जब घर का ही कोई सदस्य ऐसा करे तो उन्हें बहुत बुरा लगता हैं. यदि उसे इसकी भनक लगी तो घर में कलेश होना तय होता हैं.

वैसे इन तीन बातों के और वो कौन सी चीजें हैं जो पत्नी को नहीं बतानी चाहिए? अपनी राय कमेन्ट में जरूर लिखे.