इंडिया के इस बाजार में मिलता है सबसे कम दामों पर कपड़ा, 70 रूपये का शर्ट और 100 रूपये की जीन्स

4929

चाहे अमीर हो या गरीब कपड़े खरीदने और पहनने का शौख तो हर किसी को होता है लेकिन अमीर और गरीब वर्ग के बीच में एक मिडिल क्लास वर्ग भी आता है जिसे हर चीज कम कीमत और अपने सुविधाअनुसार चाहिए होती है. हर कोई चाहता है की वो ब्रांडेड कपड़े लेकिन अगर कीमत कम हो तो फिर क्या कहने. आज हम आपको इंडिया के एक ऐसे मार्किट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप बेहद सस्ते दामों पर कपड़े खरीद सकते हैं. तो देर किस बात की है आईये आपको बताते हैं की कौन सा है ये मार्किट और ये कहाँ है इंडिया में.

आपको बता दें की आज हम इंडिया के जिस सबसे सस्ते मार्किट की बात कर रहे हैं वो असल में देश की राजधानी दिल्ली में ही स्थित है. बता दें की की दिल्ली के गाँधी नगर शुभाष मार्किट में एक ऐसी शॉप है जहां से आपको बेहद सस्ते दामों पर ब्रांडेड जीन्स और शर्ट मिल जाएंगे. जी हाँ मार्किट में आपको एक से एक ब्रांडेड लेबल लगे हुए जीन्स और शर्ट सिर्फ 70 से 100 रूपये में मिल जाते हैं. बता दें की जो जीन्स और शर्ट आप माल या फिर किसी ब्रांडेड स्टोर से 1000-1500 में खरीदते हैं वहीँ आपको इस मार्किट से आसानी से बेहद कम दामों पर मिल जाएगा.

बता दें की गाँधी नगर के इस शुभाष मार्किट में आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी के कपड़े किसी भी अच्छे ब्रांड के लेवल के साथ मिल जाएंगे. बता दें की इस कपड़ा मार्किट में सभी व्यापारी खुद से कपड़े बनाते हैं और इसलिए ये कपड़े इतने सस्ते दरों पर ग्राहकों को मिलते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की इस मार्किट में आपको एक शर्ट शुरुवाती दामों पर महज 70 से 80 रूपये का और एक जीन्स केवल 100 से 150 रुपयों में आसानी से मिल सकता है. माध्यम वर्गीय परिवार के लिए इस मार्किट से कपड़े लेना बेहद सस्ता और अच्छा माना जाता है. यहाँ आपको अपने पुरे परिवार के लिए अच्छे और सस्ते दामों पर कपड़े मिल सकते हैं.

आपको बता दें की इस मार्किट के बारे में दिल्ली में रहने वाले भी बहुत से लोगों को नहीं मालूम है. इस मार्किट के बारे में आपको एक ख़ास ये बता दें की यहाँ आपको इतने कम दरों पर कपड़े लेने के लिए एक बार में कम से कम पांच से सात जोड़े कपड़े लेने होंगे तभी इतने कम दरों पर आपको कपड़े मिल सकते हैं. बता दें की इस मार्किट में जितने भी व्यापारी उपलब्ध हैं वो खुद अपने हाथों से कपड़े बनाते हैं और इसलिए वो इन कपड़ों को थोक में ज्यादा बेचते हैं. मतलब साफ़ है की यदि आप एक बार पाने पुरे परिवार के लिए यहाँ से कपड़े खरीदते हैं तो आपको उसमे ज्यादा फायदा होगा क्यूंकि एक तरफ आपको अच्छे कपड़े भी मिल जायेंगे और दाम भी कम लगेगा. बता दें की इस कपड़ा से ज्यादा सस्ता कपड़े आपको पूरे इंडिया में और कहीं नहीं मिलेगा. इसलिए भी यहाँ से जीन्स और शर्ट की शौपिंग करने वाले बहुत से लोग आपको मिल जाएंगे.