सावन माह में हर सुहागन महिला को करने चाहिए ये 5 काम, लंबी होती हैं पति की आयु

12570

जैसा कि आप सभी जानते हैं इन दिनों पुरे देश में सावन की धूम मची हुई हैं. हर घर और मंदिर में शिवजी का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं. भक्तजन अपने अपने तरीके से शिवजी को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. जगह जगह शिवलिंग को सजाया जा रहा हैं और मंदिरों में स्पेशल लाइटिंग भी लगाईं जा रही हैं. सावन सोमवार के दिन तो हर शिव मंदिर भक्तों की भीड़ से भरा हुआ रहता हैं. इस भीड़ में भी सबसे अधिक तादात महिलाओं की होती हैं. महिलाएं आम दिनों में भी शिवजी को बहुत मानती हैं. ऐसे में जब सावन का महिना आता हैं तो वो कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो जाती हैं.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें हर सुहागन महिला को सावन के महीने में जरूर करना चाहिए. यदि आप इन उपायों को पुरे नियम के साथ करेंगी तो इसका फायदा आपके पति और आपकी शादीशुदा लाइफ को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं ये उपाय…

उपाय #1: सोमवार के दिन महिलाएं शिव मंदिर जाने के पहले एक तांबे के बर्तन में ख़ास मिश्रण तैयार कर ले. इसके लिए आप तांबे के इस पात्र में शुद्ध जल, दूध, केसर, हल्दी इत्यादि चीजे मिला दे. अब इस मिश्रण को सावन महीने के किसी भी सोमवार शिवलिंग पर अर्पित कर दे. ऐसा करने के बाद शिवलिंग के बाहर जब ये मिश्रण बहकर निकले तो इसकी कुछ बुँदे एक डब्बी में रख ले. अब घर जाकर इस मिश्रण की उन बूंदों को अपने पति के कंठ में लगा दे. इस उपाय से आपके पति की उम्र लम्बी होती हैं. इससे उसका स्वास्थ ठीक रहता हैं और उसके साथ कोई अनहोनी होने के चांस भी कम हो जाते हैं.

उपाय #2: सावन के महीने में किसी भी दिन अपने पति के साथ एक पीपल के पेड़ के पास जाए. यहाँ आप दोनों पति पत्नी मिलकर इस पीपल के पेड़ की पूजा करे. आपको यहाँ आटे से बना एक घी का दीपक रखना हैं. फिर हल्दी, कुमकुम और चावल से इस पेड़ की पूजा करना हैं. इसके बाद पति पत्नी दोनों मिलकर एक लाल रंग का धागा अपने हाथ में बांधे. ये एक ही धागा आप दोनों के हाथ में बंध जाएगा. इसके बाद इस धागे सहीत साथ में ही इस पीपल की 7 बार परिक्रमा करे. अब इस लाल धागे को हाथ से निकालकर पीपल के पेड़ पर कही बाँध दे. इसके बाद दोनों सीधा शिव मंदिर में जाकर शिवजी के दर्शन करे. इस उपाय से पति पत्नी के रिश्ते जीवनभर मधुर रहते हैं और उनकी लाइफ में कभी कोई परेशानी नहीं आती हैं.

उपाय #3: सावन के महीने में किसी भी दिन सुबह सूर्यउदय होने के पहले उठ जाए. अब स्नान करते समय पानी में थोड़ा सा नमक मिला ले. इस नमक वाले पानी से नहाकर आपको अपना शुद्धिकरण करना हैं. स्नान करने के बाद आप शिवजी की आरती करे और उन्हें गुड़ और चावल का भोग लगाए. बाद में इस गुड़ और चावल को पति पत्नी मिलकर खाए. इससे दोनों के बीच प्रेम बढ़ता हैं और दूसरों की बुरी नज़र भी नहीं लगती हैं.