घर की इस दिशा में भूलकर भी ना रखे आइना, होता हैं बड़ा अपशगुन

4451

दोस्तों भारत में वास्तु शास्त्र को बहुत अधिक महत्त्व दिया गया हैं. यहाँ आपको लगभग हर घर में वास्तु के नियमो का पालन होता दिखाई देगा. जब भी कोई व्यक्ति अपना घर बनाता हैं तो वास्तु का विशेष ध्यान रखता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि जिस घर का वास्तु सही होता हैं वहां हमेशा पॉजिटिव एनर्जी रहती हैं. वहीँ जिस घर का वास्तु खराब होता हैं वहां नेगेटिव एनर्जी आ जाती हैं. इस पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी की वजह से ही घर में सुख और दुःख का आना लगा रहता हैं. यही वजह हैं कि हर कोई वास्तु को सीरियसली लेता हैं.

हालाँकि इन सबके बाद भी कई बार लोगो से गलती होते देर नहीं लगती हैं. दरअसल लोग अपना घर बनवाते समय तो वास्तु के नियमों का पालन कर लेते है लेकिन जब घर के अन्दर सामान रखने की बारी आती हैं तो वहां वास्तु का ध्यान नहीं देते हैं. ये गलती अक्सर बहुत से लोग करते हैं जिसके चलते उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता हैं.

वैसे तो घर की सभी चीजों को सही स्थान पर रखने की कई वास्तु टिप्स हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर में आइना कहा और कैसे रखना चाहिए इस बारे में बताने जा रहे हैं. आइना एक ऐसी चीज हैं जो आपको लगभग हर घर में मिल जाएगा. इस आईने का भी घर के वास्तु पर गहरा असर पड़ता हैं. तो चलिए जानते हैं घर में रखे आईने की वास्तु टिप्स…

घर में भूलकर भी ना रखे टुटा आइना

घर में भूलकर भी टुटा हुआ आइना नहीं रखना चाहिए. कई लोग आईने में दरार आ जाने के बाद भी उसे इस्तेमाल करते रहते हैं. वहीँ कुछ उसे फेकने की बजाए स्टोर रूम में पटक देते हैं. ये दोनों ही चीजें वास्तु के हिसाब से अशुभ होती हैं. घर में टुटा हुआ आईना रखना कई सारी मुसीबतों को न्योता देता हैं. इससे घर में लड़ाई झगड़े बढ़ते हैं और दरिद्रता भी आती हैं. साथ ही परिवार के सदस्यों के स्वास्थ पर भी इसका असर पड़ता हैं. एक टुटा हुआ आईना सबसे अधिक नकारात्मक उर्जा पैदा करता हैं जिसके सारे नेगेटिव इफ़ेक्ट आपको झेलने पड़ते हैं. इसलिए घर में टुटा हुआ आईना रखने से बचे.

घर की इस दिशा में आइना लगाना होता हैं सबसे पड़ा अपशगुन

आप घर के किस कोने या दिशा में आइना लगा रहे हैं इसका भी वास्तु पर काफी असर पड़ता हैं. आपको अपने घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी आइना नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में सबसे अधिक नकारात्मक उर्जा रहती हैं. ऐसे में इस दिशा में आइना लगाकर अपना प्रतिबिम्ब देखने से आपके अन्दर भी नेगेटिव एनर्जी उत्पन्न होती हैं. इस वजह से आपका स्वभाव भी बदल जाता हैं. आप अधिक गुस्सा करने लगते हैं और घर में लड़ाई झगड़े भी अधिक होते हैं. बस यही कारण हैं कि आपको दक्षिण दिशा में आईना लगाने से बचना चाहिए. इस दिशा के अतिरिक्त आप घर में किसी भी दिशा में इसे लगा सकते हैं.

वैसे यदि आपको ये वास्तु टिप्स पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों साथ शेयर करना मत भूलना.