सेहत के साथ ही आपकी खूबसूरती में भी चार चाँद लगाता है सेंधा नमक, ऐसे करें इस्तेमाल

915

सेंधा नमक का इस्तेमाल जितना फायदेमंद खाने के लिए है उतना है फायदेमंद आपकी त्वचा के लिए भी है. आज हम आपको सेंधा नमक के इस्तेमाल से होने वाले कुछ ऐसे प्रयोग के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल यदि आप करें आपकी खूबसूरती में भी चार चाँद लग सकता है. तो आईये आपको बताते हैं की आखिर किस तरह से आप सेंधा नमक का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को निखारने में कर सकते हैं.

आपको बता दें की सेंधा नमक का इस्तेमाल महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने में सदियों से करती आई है और इसका प्रयोग बॉलीवुड अभिनेत्रियों से लेकर नामी गिरामी मॉडल भी करती हैं. आपको बता दें की सेंधा नमक का इस्तेमाल आप अपने सख्त पैरों को मुलायम बनाने के लिए भी कर सकते हैं. पैरों को मुलायम बनाने के लिए आप अगर थोडा सा सेंध नमक लेकर उसे दस से पन्ध्रह मिनट के लिए अपने पैरों पर मसाज करते हैं तो इससे पैर के डेड स्किन ख़त्म हो जाते हैं और साथ ही साथ पैरों में चमक भी आती और मुलायम भी बने रहते हैं. सेंध नमक से यदि आप हफ्ते में करीबन दो बार भी अपने पैरों पर मसाज करते हैं तो इससे पैर मुलायम बने रहते हैं.

पैरों के साथ ही साथ सेंधा नमक का इस्तेमाल आप अपने चेहरे के डेड स्किन को भी दूर करने में कर सकते हैं. बता दें की अपने चेहरे पर यदि आप चुटकी भर सेंध नमक लेकर उसे एक मोशन में घुमाते हुए मसाज करते हैं तो इससे आपके चेहरे का डेड सेल हट जाता है और स्किन में ग्लो आती है. इस प्रक्रिया को स्किन को स्मूथ और चमकदार बनाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर करें. इसके आलवा आपको बता दें की सेंधा नमक का इस्तेमाल धूप में झुलसी हुई त्वचा को रहत देने के लिए भी किया जाता है. बता दें की सनबर्न होने पर यदि नियमित रूप एक ग्लास पानी में एक चम्मच सेंधा नमक मिलाकर उसका स्प्रे आप अपने स्किन पर करते हैं तो इससे सन बर्न की समस्या से काफी हद तक राहत पहुँचता है.

 

आपको बता दें की सेंधा नमक का इस्तेमाल सबसे ज्यादा उपयोगी ब्लैकहेड्स दूर करने में है. बता दें की ब्लैकहैड की समस्या को दूर करने के लिए सेंधा नमक को सबसे पहले एक ग्लास पानी में मिलाकर उसे उबाल लें, इसके बाद जब पानी सिर्फ एक भाग में बच जाए तो उसे एक रुई के मदद से ब्लैकहेड वाले जगह पर लगायें. ध्यान रखें की इस घोल का इस्तेमाल ब्लैकहैड वाली जगह पर तभी करें जब वो ठंडा हो जायें. कुछ देर तक इसे लगा रहने दें उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धुल लें. कुछ दिनों तक ऐसा करने से ब्लैक हेड की समस्या से आपको जरूर निजात मिलेगा.

 

बता दें की सेंधा नमक का इस्तेमाल आप ऑयली स्किन पर भी कर सकते हैं. जी हाँ एक चम्मच सेंधा नमक को यदि दो चम्मच दही में मिलाकर उसे पूरे चेहरे पर लगाया जाए तो इससे स्किन अपर आने वाले एक्स्ट्रा आयल से निजात मिलती है. दही और सेंधा नमक के मिश्रण को कुछ देर तक अपने स्किन अपर लगा रहने दें और उसके बाद जब ये सूख जाए तो चेहरे को साफ़ पानी से धुल लें.