भीषण स्नोफाल के बीच एक घर के ऊपर नहीं जम रही थी बर्फ, पुलिस ने शक के बिनाह पर मारा छापा तो मिला कुछ ऐसा की जानकर दंग रह जाएंगे

13315

पहाड़ी इलकों में बर्फ़बारी होना और गह्रों के ऊपर बर्फ का जमना एक आम बात है. लेकिन यहीं बात हैरान कर देने वाले तब बन जाती है जब भीषण बर्फ़बारी के बाद भी किसी घर के ऊपर बर्फ की एक परत भी ना जमें. जी हाँ ऐसा ही एक नजर बीते दिनों तब एखने को मिला जब कड़ी बर्फ़बारी के बीच एक घर की छत पर बर्फ का एक परत भी नहीं जम रहा था. ये बात जब वहां की पुलिस को थोड़ी अजीब लगी तो उन्होनें छानबीन करनी शुरू कर दी और इसके बाद जब उस घर पर छापा मारा गया तो घर के अंदर से पुलिस को कुछ ऐसा मिला जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे. आईये आपको बताते हैं की आखिर इस घर के ऊपर भाड़ी बर्फ़बारी के दौरान भी बर्फ क्यूँ नहीं जम रही थी और पुलिस को क्या मिला इस घर से जिसने सबको हैरान कर दिया.

आपको बता दें की भाड़ी बर्फ़बारी के बीच एक घर के ऊपर बर्फ की एक भी परत ना जमने की घटना असल में नीदरलैंड के एक घर की है. बता दें नीदरलैंड के एक घर में भीषण बर्फ़बारी के दौरान भी एक घर के ऊपर बर्फ नहीं जैम रही थी जो की बेहद हैरान करने वाली बात थी, पहले तो कुछ दिनों तक किसी को भी इस बारे में मालूम ना चला लेकिन जब वहां की पुलिस की नजर इस घर पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ. बता दें की नीदरलैंड के हरमेल शहर में ये घटना पुलिस के सामने जब आई जब वो राउंड पर निकेल हुए थे, आपको बता दें की जब पुलिस की नजर इस घर के ऊपर पड़ी तो उन्होनें घर पर चाप मारा. बता दें की पुलिस छापे के बाद इस घर से एक हीट लैंप मिला और इस वजह से इस घर की छत पर बर्फ नहीं जम रहा था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इस घर में ये हीट लैंप ठण्ड रोकने के लिए बल्कि गांजे की खेती के लिए लगाया गया था. आपको बता दें की नीदर लैंड के इस घर में इतनी भीषण बर्फ़बारी के बीच भी कमरे में हीट लैंप इसलिए लगाया गया था ताकि कमरे का तापमान 29 डिग्री मेन्टेन किया जा सकें. बता दें की नीदरलैंड के हरमेल शहर में स्थित इस घर से पुलिस को बीते दिनों छापेमारी के बाद इस घर से गांजे के पौधे मिले हैं. यानी की बात साफ़ है की इस घर में हीट लैंप इसलिए लगाया गया था ताकि इतनी भीषण ठण्ड में भी घर के अंदर गांजे की खेती की जा सकें.

आपको बता दें की नीदरलैंड में वैसे तो गांजे की खेती करना अवैध काम नहीं है लेकिन अगर किसी घर में पांच से ज्यादा गांजे के पौधे मिलते हैं तो फिर वो अपराध की श्रेणी में आ जाता है. हालांकि पुलिस को इस घर में छापेमारी के बाद कितने गांजे के पौधे मिले हैं अभी ये बात साफ़ नहीं हो पायी है क्यूंकि इस मामले में पुलिस ने अभी अपना कोई बयान मीडिया को नहीं दिया है. इसके अलावा आपको बता दें की इस घर से गांजे के पौधे मिलने के बाद फिलहाल कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है.