पीएम मोदी ने माना अमिताभ बच्चन का एहसान, धन्यवाद पर धन्यवाद कहने लगे, जानिए क्या हैं वजह

1053

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज भारत में एक बहुत बड़ा नाम हैं. आज फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम बड़े मान सम्मान के साथ लिया जाता हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन का योगदान काफी अहम रहा हैं. अमिताभ जी अपने काम को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं. इसका ताज़ा उदहारण हम वर्तमान में ही देख सकते हैं. अमिताभ जी 75 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन आज भी फिल्म और टीवी दोनों ही जगह एक्टिव रहते हैं. एक अच्छे कलाकार होने के साथ साथ अमिताभ जी एक अच्छे इंसान भी हैं. वे जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. वे देश की चिंता भी करते हैं. सामजिक कार्यो में भी वे काफी एक्टिव रहते हैं. वो जब भी कुछ कहते हैं तो लोग उनकी बातें ध्यान से सुनते हैं. शायद यही वजह हैं कि सरकार भी जब भी कोई योजना लेकर आती हैं तो उन्हें ही विज्ञापन के लिए बुलाती हैं. स्वच्छ भारत अभियान और पोलियो की एड्स इसका अच्छा उदहारण हैं.

अमिताभ बच्चन की ही तरह एक औए शख्स हैं जो भारत में काफी पॉपुलर हैं और उसकी पर्सनालिटी के भी लोग दीवाने हैं. दरअसल हम यहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात कर रहे हैं. मोदी ने देश में कई सारे बदलाव किए हैं. इसमें ‘स्वच्छ भारत’ अभियान भी शामिल हैं. देश को स्वच्छ बनाने के लिए मोदी ने काफी प्रयास किए हैं. इस अभियान को और अधिक फैलाने के लिए उन्होंने नामचीन सेलिब्रिटीज से भी इस प्रमोट करने की पहल की थी. इसमें कई बॉलीवुड सितारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था, जिसमे अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं.

हाल ही में मोदी जी ने स्वच्छता अभियान पार्ट 2 स्टार्ट किया हैं. ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमिताभ बच्चन से भी वार्तालाप किया. मोदी ने अमिताभ से कहा कि ‘आप ने ही देश में सफाई अभियान की शुरुआत की.’

इस पर अमिताभ जी बोले कि ‘मुंबई में साफ़ सफाई की बहुत जरूरत थी. ये एक अच्छा अभियान था. इसलिए मैंने भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और मुंबई वासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया. हालाँकि शुरुआत में लोगो को साफ़ सफाई करने में काफी परेशानी हो रही थी ऐसे में मैंने उन्हें कूड़ा निकालने के लिए मशीन और ट्रैक्टर दिया.’

इसके बाद मोदी बोले कि ‘अमितजी आपका स्वच्छ भारत अभियान में योगदान काफी अहम रहा हैं. आज आपके माता पिता जहाँ भी होंगे काफी आनंद और गर्व मसहूस कर रहे होंगे. आप ने अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार आवाज़ के माध्यम से देश की आम जनता को इस मुहीम से जोड़ा हैं. मैं आपका धन्यवाद करता हूँ.’

गौरतलब हैं कि जब से पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान शुरू किया हैं तब से ही भारत में लोग साफ़ सफाई को लेकर काफी जागरूक हुए हैं. यहाँ तक कि साफ़ सफाई करने वाले कर्मचारी भी अब अपने काम को लेकर और सीरियस हो गए हैं.

फिल्मों की बात करे तो अमिताभ बच्चन की फिल्म फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म में अमिताभ के साथ आमिर खान, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी मुख्या भूमिका में दिखिया देंगे. यह फिल्म यशराज बैनर के तले बन रही हैं. इस फिल्म के अतिरिक्त अमिताभ निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म ‘बदला’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.