शादी के सवाल पर अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिया था ऐसा धमाकेदार जवाब कि जान कर हिल जायेंगे आपका दिमाग

3344

ये तो सब जानते है कि बीती शाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए. बरहलाल अटल जी कितने अच्छे इंसान थे, ये तो सब जानते ही है, लेकिन क्या आप जानते है कि अटल जी ने उम्र भर शादी न करने का फैसला भी किया था. जी हां दरअसल अटल जी एक राजकुमारी से बेहद प्यार करते थे और जब वह राजकुमारी उन्हें नहीं मिली, तो अटल जी ने जीवन भर शादी न करने का फैसला किया. हालांकि जब इंटरव्यू के दौरान अटल जी से शादी के बारे में सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने इस सवाल का ऐसा धमाकेदार जवाब दिया था, कि इसके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे.

यक़ीनन आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर अटल जी ने ऐसा क्या कहा था. तो चलिए अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है. गौरतलब है कि अटल जी कई हफ्तों से काफी बीमार चल रहे थे और बीते दो दिनों में उनकी तबियत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई थी. जिसके कारण उनका साँस लेना मुश्किल हो रहा था. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अटल जी करीब दो बार भारत के प्रधानमंत्री बन चुके है. हालांकि उनके निधन के समय उनकी उम्र 93 साल थी और अपनी खराब तबियत के कारण अटल जी ने सार्वजनिक तौर पर कार्य करने भी बंद कर दिए थे.

वही अगर उनकी निजी जिंदगी की बात करे तो एक बार एक पत्रकार ने अटल जी से यह सवाल पूछा था कि आखिर वह अब तक कुंवारे क्यों है और उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की ? बरहलाल आपको जान कर हैरानी होगी कि इस सवाल का जवाब देते हुए अटल जी ने कहा कि वो अब तक अविवाहित जरूर है लेकिन कुंवारे नहीं है. अब जाहिर सी बात है कि ऐसा जवाब सुन कर कोई भी कंफ्यूज हो जाएगा. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो अटल जी हर टेढ़े से टेढ़े सवाल का जवाब भी बड़े मजेदार तरीके से देते थे. शायद यही वजह है कि भारत की जनता उन्हें बेहद प्यार करती है.

गौरतलब है कि अटल जी हर तीखी बात को भी इस लिहाज से कहते थे कि उनकी बात का किसी को बुरा भी न लगे और उनकी बात दूसरे पक्ष को समझ भी आ जाएँ. जी हां उनका यही अंदाज वास्तव में उनके महान व्यक्तित्व की पहचान था. गौरतलब है कि भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी जी ने साल 2005 में आखिरी बार मुंबई के शिवाजी पार्क में किसी जनसभा को सम्बोधित किया था. इसके इलावा भाजपा के रजत जयंती समारोह में आखिरी बार भाषण देने के बाद अटल जी दोबारा किसी जनसभा को सम्बोधित नहीं कर पाए और न ही अब कर पाएंगे. हालांकि उनकी यादें हमेशा हमारे दिलो में जिन्दा रहेंगी.

जी हां आज अटल जी भले ही इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए लेकिन उनकी बातें और उनकी अनमोल यादें हमेशा हमारे दिलो में जिन्दा रहेंगी. हम तो यही दुआ करते है कि भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे.