दावा है इन मजेदार जोक्‍स को पढ़ने के बाद टेंशन हो जाएगा छुमंतर, पढ़कर तो देखें

8431

इस स्ट्रेस भरी लाइफ से हर कोई परेशान हैं| हर कोई अपने स्ट्रेस को कम करना चाहता हैं| लेकिन उसके लिए करे तो क्या करे, ये सवाल हर किसी के मन में उठता हैं कि वो आखिर कैसे अपने स्ट्रेस को कम कर सके| ऐसे में कुछ लोग ध्यान करते हैं तो कुछ लोग फिल्म वगैरह देखते हैं| स्ट्रेस हमारे सेहत को हानी पहुंचाता हैं| जिसकी वजह से हम हँसना भूल जाते हैं| हमे ये भी याद नहीं होता हैं की आखिरी समय हम कब खुल कर हँसे थे| हँसना हमारे सेहत के लिए एक मेडिसिन का काम करता हैं|

यदि दिन में कोई एक बार खुलकर हंस दे तो उसका सारा स्ट्रेस पल भर में दूर हो जाएगा| ऐसा कोई भी इंसान नहीं हैं जो बिना स्ट्रेस का जी रहा हो| ऐसे में हँसी नाम की दवा मानों लोगों के बीच से कहीं गुम हो गयी हैं| हँसने से हम अंदर से सेहतमंद रहते हैं| जब हम स्ट्रेस में रहते हैं तो हमारा कोई भी अंग ठीक ढंग से काम नहीं करता हैं, खास कर हमारा दिमाग| ऐसे में हमें अपने दिमाग को फिर से काम करने के लिए उसे आराम देने की जरूरत रहती हैं| ऐसे में यदि हम दिन में एक बार भी खुलकर हंस ले तो हमारा दिमाग रिचार्ज हो जाता हैं और पुनः काम करने लगता हैं| हँसने के लिए सबसे अच्छा उपाय है चुटकुला पढ़ना| चुटकुला पढ़ने से हम मन ही मन बहुत खुश होते हैं और कभी-कभी कुछ चुटकुले को पढ़ कर हम ठहाके लगाकर हँसते हैं और यहीं ठहाके वाली हँसी ही हमारे सेहत को ठीक रखती हैं| ये रहे आपके लिए वो मजेदार चुटकुले

1. एक रात चम्पू अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद खूब इलायची वगैरह चबाकर घर पहुंचा
उसने पलंग पर पीठ टिकाई, पास में बैठी बीवी को बांहों में समेटा और उसे किस करने लगा
बीवी (मुस्कुरा कर)- तुम शराब पीकर आये हो ना?
चम्पू (आश्चर्य से)- हां, लेकिन तुमने कैसे पहचाना?
बीवी- तुम्हारा फ्लैट ऊपर वाले फ्लोर पर है. मैं तुम्हारे पड़ोसी की बीवी हूं

2. पालक में आयरन होता है.. एक मशीन और आने वाली है
इधर से पालक डालने पर  उधर से सरिया निकलेगा।
वैज्ञानिक (नाम तो आपको मालूम होगा )
(ये सुनने के बाद बेचारा चप्पु अब तक सदमे में है)

3.एक दिन हिंदी के टीचर ने अपनी क्लास में तप्पज से एक सवाल किया।
टीचर (टप्पू से) : भारतीय परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे को प्यार करते हैं और एक दूसरे की परवाह करते हैं।
इसका कोई उदाहरण दो।
टप्पू (कुछ देर सोचने के बाद) : हमारे यहां बीमार कोई एक आदमी होता है लेकिन खिचड़ी पूरा घर खाता है।
अब इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है।
(ये जवाब सुनने के बाद टीचर ने टप्पू को क्लास का मॉनिटर बना दिया)

4.पत्नी: सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ?
पति: ओह! कितने में ?
पत्नी: एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे.
पति: मैं इतना मूर्ख थोडे ही हूं, तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं।