अभी अभी: नहीं रहें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, दुनिया की नजरों में हमेशा रहेंगे अमर

3229

जैसा कि हम सभी जानते है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाज़ुक है वहीं बताया जा रहा है कि उन्‍हे एम्स में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। इतना ही नहीं खबरों के अनुसार पता चला है कि बिते 24 घंटे में उनकी हालात और भी ज्‍यादा बिगड़ी है। जब से उनकी हालत बिगड़ने की सूचना मिली है तभी से एम्‍स में लगातार कई बड़े बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। बताते चलें कि मोदी कैबिनेट के अधिकतर मंत्री इस समय एम्स में मौजूद हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) की नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्‍टरों का मानना है कि 93 वर्षीय दिग्गज नेता अटल जी की किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेशाब आने में दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को दिल्ली के (एम्स) में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद कल एकाएक उनकी हालत बिगड़ने लगी जिसकी वजह से उनको लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है।

वहीं अगर डॉक्‍टरों की मानें तो इन बिमारियों के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी सबसे ज्यादा पीड़ित डिमेंशिया नाम बिमारी से थें जी हां आपको बताते चलें कि डिमेंशिया एक ऐसी अवस्था है जिसमें इंसान की याददाश्त कमजोर हो जाती है और वह अपने रोजमर्रा के काम भी ठीक से नहीं कर पाता है और वह हर बात भूलता जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि फिल्‍हाल हमारे देश के पीएम मोदी के साथ साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी भी वाजपेयी का कुशलक्षेम जानने अस्पताल में मौजूद हैं। बिते रात केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, जितेन्द्र सिंह, हर्षवर्द्धन और शाहनवाज हुसैन सहित कई नेता और मंत्री अस्तपाल गये थे। इससे पहले केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी वाजपेयी का हाल जानने अस्पताल गयी थीं।

आपको बता दें कि मधुमेह से ग्रस्त वाजपेयी की एक ही किडनी काम करती है। 2009 में उन्हें आघात आया था, जिसके बाद उन्हें लोगों को जानने-पहचानने की समस्याएं होने लगीं। बाद में उन्हें डिमेशिया यानी भूलने की बीमारी भी हो गई। अब वह किसी को पहचान नहीं पाते हैं।

वही बताते चले की एम्स के डॉक्टर दूसरा मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया है कि उनकी स्थिति जस की तस बनी हुई है। हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। वह अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर ही हैं। बताया जा रहा है कि कुछ देर में फिर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। अटल की सेहत में सुधार के लिए बीजेपी नेता प्रार्थना कर रहे हैं। उनकी हालत को देखते हुए बीजेपी ने गुरुवार के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

इसके अलावा बीजेपी ने 17 और 18 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिकी की बैठक भी रद्द कर दी है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ऐसा ही फैसला किया है। यूपी, बिहार सरकार और बीजेपी नेताओं का आज कोई कार्यक्रम नहीं होगा। देशभर में उनकी सेहत में सुधार के लिए प्रार्थना हो रही है।

बताते चलें कि अभी अभी हाल ही में एम्स की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत को लेकर एक और हेल्थ बुलेटिन जल्द ही जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहें।