खूबसूरत एक्ट्रेस से मिलने उसके कमरे में गया था क्रिकेटर, अचानक आया पति और उसने सब देख..

151

सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियों की जिंदगी जितनी आसान नजर आती है उतनी होती नहीं है। यह सितारे हमेशा ही किसी न किसी विवाद में उलझते फंसते हुए नजर आते हैं। यह किस्से कहानियां सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर ही नहीं होते हैं बल्कि यह बातें सरहद पार भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी होती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बेहद ही दिलचस्प और अलग कहानी बताने वाले हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री और सिंगर नूरजहां की। नूरजहां अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रही है। अभिनेत्री ने ना सिर्फ दो बार शादी की बल्कि दोनों ही बार उनका तलाक भी हो गया। इसके अलावा उनका एक्स्ट्रा मेरेटिलअफेयर भी रहा। शादी के बाद भी नूरजहां का अफेयर क्रिकेटर नजर मोहम्मद से चलता था।

आपको बता दें कि इन दोनों के अफेयर का किस्सा भी काफी मशहूर है। अभिनय और सिंगिंग की दुनिया में हाथ आजमाने के बाद अभिनेत्री नूर जहां पाकिस्तान की पहली महिला डायरेक्टर भी बनी थी। नूर जहां का शादी के बाद भी क्रिकेटर नजर मोहम्मद से अफेयर था। इसका खुलासा उस समय हुआ जब नजर मोहम्मद एक दिन नूर जहां के घर उनके कमरे में थे। ऐसे में अचानक नूरजहां के पति ने घर में एंट्री ली। ऐसे में जब इसकी जानकारी नजर मोहम्मद को हुई तो उन्होंने डर के मारे कमरे से सीधे छलांग लगा दी। इस वजह से मोहम्मद के दोनों टांगे टूट गई। इस हादसे के बाद नजर मोहम्मद का पूरा करियर बर्बाद हो गया। यह किस्सा आज भी पाकिस्तान और भारत में चटकारे के साथ सुनाया जाता है। इसी मसले में मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नूरजहां ने दूसरी शादी खुद से 9 साल छोटे अभिनेता एजाज दुर्रानी से की थी।

इसके बाद दोनों के जीवन में खुशियां आई दोनों अच्छा समय बिताने लगे थे। ऐसे में शादी के बाद नूरजहां की दोस्ती क्रिकेटर नजर मोहम्मद से हो गई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया । यह दोनों घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में साथ में बैठे हुए थे। इस दौरान अचानक नूरजहां के पति एजाज दुर्रानी वहां आ पहुंचे अपने रिश्ते की पोल खुल जाने की वजह से नजर मोहम्मद दूसरी मंजिल पर बने कमरे से सीधे नीचे कूद गए। इसके बाद उनके हाथ में गहरी चोट आई और फैक्चर हो गया। इस बात को छुपाने के लिए गुपचुप तरीके से पहलवान को बुलाया गया लेकिन मसला और बिगड़ गया। आखिरकार नजर मोहम्मद का हाथ पूरी तरह खराब हो गया और इसी के साथ उनका क्रिकेट करियर भी खत्म हो गया।

आपको बता दें कि भारत में जन्मीं नूरजहां महज 6 साल की उम्र से गायकी की दुनिया में नाम कमा रही थी। नूरजहां के माता-पिता खुद भी थियेटर आर्टिस्ट थे। नूरजहां का जन्म एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ था। नूरजहां बचपन से ही लोकगीत गाने लगीं थीं। नूरजहां की सुरीली आवाज का जादू हर किसी के सर चढ़कर बोलने लगा। इसके बाद नूरजहां ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।