केरल राज्य की मदद के लिए मुकेश अम्बानी ने खोला खजाना, दिए इतने करोड़ रूपये, जाने किस सेलिब्रिटी ने दान किए कितने रूपये

2892

ये तो सब जानते है कि आज कल केरल राज्य काफी मुसीबतो से गुजर रहा है. जी हां केरल राज्य में बहुत ज्यादा बाढ़ आने के कारण वहां रहने वाले लोगो का सब कुछ खत्म हो गया है. गौरतलब है कि केरल राज्य में रहने वाले लोग करीब एक महीने से भारी बारिश का सामना कर रहे. ऐसे में हर कोई केरल राज्य की मदद कर रहा है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दुनिया भर के लोग केरल राज्य की मदद करने के लिए डोनेशन दे रहे है. वही कुछ लोग ऐसे भी है जो डोनेशन देने के बाद ट्रोलर्स के निशाने का शिकार बन चुके है. बता दे कि मददगारों की लिस्ट में अब मुकेश अम्बानी का नाम भी जुड़ चुका है.

गौरतलब है कि अरबपति मुकेश अम्बानी ने केरल राज्य की मदद करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से इक्कीस करोड़ रूपये की बड़ी रकम डोनेशन में दी है. अब ये तो सब को मालूम ही है कि केवल मुकेश अम्बानी ही नहीं बल्कि बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी केरल राज्य की मदद करने में जुटे हुए है और लोगो को भी मदद करने की सलाह दे रहे है. बरहलाल आज हम आपको बताएंगे कि केरल राज्य की मदद करने के लिए किस किस सेलिब्रिटी ने कितने कितने रूपये दिए है. गौरतलब है कि केरल की मदद के लिए एनआरआई डॉक्टर वायलील ने पचास करोड़ रूपये का डोनेशन दिया है.

अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि डॉक्टर वायलील की इस डोनेशन से केरल को कितनी ज्यादा मदद मिलेगी. वही अगर मुकेश अम्बानी की बात करे तो उन्होंने इक्कीस करोड़ रूपये के साथ साथ पचास करोड़ रूपये का रिलीफ मटेरियल भी दिया है. केवल मुकेश अम्बानी ही नहीं बल्कि पेटीएम के मालिक शेखर शर्मा ने भी डोनेशन दिया है. हालांकि उन्होंने केवल दस हजार रूपये का ही डोनेशन दिया है. वही बजाज ऑटो ने एक करोड़ रूपये का डोनेशन दिया है. जो वास्तव में काफी बड़ी रकम है. इसके इलावा यूएई के कारोबारियों ने साढ़े बारह करोड़ रूपये देने की घोषणा की है. अब उनकी यह घोषणा सही है या गलत ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.

इसके साथ ही भारतीय मूल के कारोबारी एमए युसूफ अली भी पांच करोड़ रूपये का डोनेशन देंगे. वही फातिमा हेल्थ केयर ग्रुप के चेयरमैन केपी हुसैन ने पांच करोड़ रूपये डोनेशन के रूप में दिए है. गौरतलब है कि अरबपति बीआर शेट्टी ने भी दो करोड़ रूपये दिए है. वही कई छोटे मोटे कारोबारी भी पचास लाख की मदद के लिए आगे आये है. वही अगर मोदी सरकार की बात करे तो उन्होंने पांच सौ करोड़ रूपये देने की घोषणा की है. इसके इलावा एमपी गवर्नमेंट ने दस करोड़ रूपये दिए है. गौरतलब है कि यूपी ने पंद्रह करोड़ रूपये दिए है. वही महाराष्ट्र सरकार भी केरल की मदद के लिए बीस करोड़ रूपये देगी. बरहलाल इसे पढ़ने के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि कितने सारे लोग केरल राज्य की मदद कर रहे है.

ऐसे में हम तो यही दुआ करते है कि भगवान् की कृपा हमेशा केरल राज्य पर बनी रहे.