अगर आप भी अपनी बोरिंग लाइफ से हैं परेशान तो एक बार जरूर पढ़ें ये मजेदार जोक्‍स

1544

आजकल के भाग-दौड़ भरी लाइफ में हमारी हँसी मानो कहीं खो गयी हैं| आजकल लोग काम के चक्कर में दुनिया की सबसे अनमोल चीज को मानो कहीं पीछे छोड़ दिये हैं| हँसना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायी होता हैं और ये बात भी सब जानते हैं कि स्वस्थ्य रहने के लिए हँसना जरूरी हैं फिर भी ना जाने क्यों लोग इसकी अनदेखी करते हैं| जैसे मनुष्य के लिए हवा, पानी, और खाना जरूरी हैं उतना ही जरूरी हँसना भी हैं| हँसने से सिर्फ हमारा मन ही प्रसन्नचित नहीं रहता बल्कि हमारा दिमाग भी सही ढंग से काम करता हैं|

यदि हम बहुत स्ट्रेस में रहते हैं तो हमारा दिमाग भी सही ढंग से काम नहीं करता हैं| ऐसे में हमें अपने दिमाग को रेस्ट देना चाइए और खुल कर हँसना भी चाहिए| ऐसे में हमें अपने दिमाग को रेस्ट देना चाइए और खुल कर हँसना भी चाहिए| खुल कर हँसने से हम अपने सारे दुख-दर्द और स्ट्रेस सब भूल जाते हैं और हम एक नई एनर्जी के साथ अपने काम में दोबारा लग जाते हैं| डॉक्टरों का भी कहना हैं कि इंसान को दिन में एक बार जरूर खुल कर हँसना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर हमे एक नई ऊर्जा प्राप्त होती हैं| तो आइए देखते हैं ऐसे ही मजेदार चुटकूले

1. कुछ अमीरों की चर्चा…
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया,
और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ
उस खेत की कीमत 7 करोड़ है, और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!

2. पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
तभी गाड़ी आई, जिस पर लिखा था- मुंबई मेल
पति उस पर चढ़ गया और पत्नी से कहा, जब मुंबई फीमेल ट्रेन आएगी तब तुम उस पर चढ़ जाना…

3. जैसे ही आज नयी शर्ट पहनकर ऑफिस गया
बॉस – वाह नयी शर्ट….  तुमने खरीदी है क्या ?
मैं – नहीं सर….भैया ने गिफ्ट में दी है
बॉस – ओह्ह अच्छा…
मुझे लगा सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा.. 

मैं –गुस्‍से में

4. पप्पू ट्रक ड्राइवर से बोला – क्या तुम तुम भगत सिंह को जानते हो ?
ड्राइवर – नहीं
पप्पू – क्या तुम सुभाष चन्द्र बोस को जानते हो ?
ड्राइवर – नहीं तो…
पप्पू – क्या तुम चन्द्रशेखर आजाद को जानते हो ?
ड्राइवर – नहीं तो…
पप्पू – तो फिर ट्रक के पीछे ये क्यूँ लिखा है – “शहीदों को नमन”
ड्राइवर – अरे ये तो उन लोगों के लिए लिखा है
जो इस ट्रक के नीचे आ के मरे हैं…

5. भगवान का दिया कुछ भी तो नहीं है
ना दौलत है.. ना शौहरत है.. और ना ही सेटिंग है..
एक रीबॉक का टोपा था साला
उसे भी छत से बंदर उठा के ले गया

6. कुछ पुरुष कंफ्यूज थे कि महिला दिवस तो होता है
लेकिन पुरुष दिवस होता है या नहीं ?
तो उठो महापुरुषों आपका दिवस आ गया है –
“1 मई” को “मजदूर दिवस”  खूब धूमधाम से मनाना…

7. लड़की – तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते
लड़का – अरे जानू,
तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी लड़ लेता पर सोचता हूँ
अभी एग्जाम वाला टाइम है तो….
पंगा नहीं लेने का।

8. मोटू – यार कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?
मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ
डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना  मत खाया करो
मोटू – ओह्ह  ,ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा…
डॉक्टर बेहोश…