नवरात्रि: गरबा खेलते समय भूलकर भी ना करे ये 3 काम, नाराज़ हो जाएगी माता रानी

652

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं इन दिनों पुरे देश में नवरात्रि की धूम चल रही हैं. जिसे देखो वो माता रानी को प्रसन्न करने में लगा हुआ हैं. ऐसे में लोग पूजा पाठ से लेकर व्रत रखने जैसे कई काम करते हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि इन दिनों जो व्यक्ति माता रानी को प्रसन्न करने में कामयाब हो जाता हैं उसके मन की सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इन दिनों यदि आप ने माता रानी को गुस्सा दिला दिया तो आपके साथ कुछ बुरा भी हो सकता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन सी चीज हैं जो माता रानी को नाराज़ कर सकती हैं. दरअसल ऐसी कई सारी चीजें हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम सिर्फ गरबा खेलते वक़्त होने वाली गलतियों की बात करेंगे.

नवरात्रि में गरबा खूब खेला जाता है. बालक और बालिकाएं माता रानी को प्रसन्न करने के लिए उनके सामने गरबा करते हैं. इन गरबों को देखने भी कई लोग आते हैं. हर जगह कई अलग अलग स्टाइल में गरबे होते हैं. इन गरबो की तैयारियां भी लोग कई दिनों पहले से ही शुरू कर देते हैं. लेकिन कई बार गरबा खेलते समय उनसे जाने अनजाने में गलती भी हो जाती हैं. यह गलती उन्हें भारी पड़ सकती हैं. इसलिए आप लोग गरबा खेलते वक़्त नीचे बताए गए काम ना करे…

1. जब भी गरबा खेले तो पूरी लगन के साथ खेले. कई बार रोज रोज गरबा करते हुए कुछ लोग आलसी हो जाते हैं और उनकी दिल से गरबा करने की इच्छा नहीं होती हैं. ऐसे में यदि आप उदास मन से गरबा करते हैं तो माता रानी को गुस्सा आ सकता हैं. ऐसी स्थिति में आप उस दिन गरबा ना करे जिस दिन आपका मन नहीं हैं या आपको आलसी आ रही हैं.

2. गरबा खेलते वक़्त मन में हमेशा अच्छे विचार ही रखने चाहिए. कुछ लोग गरबा खेलते वक़्त ग्रुप के ही किसी मेंबर से दुश्मनी मोल ले लेते हैं.कई बार तो यहाँ लड़ाई झगड़े भी हो जाते हैं. ऐसे में जब गरबा शुरू होता हैं तो ये लोग किसी व्यक्ति विशेष को मन ही मन गाली देने लगते हैं. इस तरह की हरकतें गरबा पंडाल में नेगेटिव एनर्जी फैलाती हैं. इसलिए जब भी गरबा खेले तो मन में कोई भी बुरे विचार ना लाए.

3. कई बार लड़का लड़की साथ में गरबा करते हैं. ऐसे में कुछ लड़के वहां भी लड़कियों को गंदी नजरों से देखने लगते हैं. कुछ तो फ़्लर्ट करना भी शुरू कर देते हैं. गरबा माता रानी के लिए किया जाने वाला पवित्र नृत्य हैं. इसे करते समय आपको कभी भी महिलाओं को गंदी नज़रों से नहीं देखना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो माता रानी नाराज़ हो जाती हैं और आपको इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. यह बात गरबा देखने आए लोगो पर भी लागू होती हैं. वे लोग भी दर्शक बन साफ़ मन से ही गरबा देखे.

दोस्तों यदि आपको ये बातें पसंद आई तो इन्हें दोस्तों साथ शेयर करे ताकि वे भी ये गलतियाँ करने से बच सके.