जोक्स :पत्नी – मैं लंदन जा रही हूं, तुम्हारे लिए कोई गिफ्ट लाऊं? पति – जो मैं मांगूंगा तुम वो लाओगी नहीं…

10795

कहा जाता है कि मुस्कान अनगिनत अनकहे शब्दों की कह जाती है। विज्ञान में कहा गया है कि जब हम मुस्कराते हैं तब केवल 2 मांसपेशियां इस्तेमाल होती हैं। इसके विपरीत गुस्सा करने में 32 मांसपेशियां काम करती हैं। एक मुस्कान मानसिक तनाव से मुक्ति पाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है |तनाव हर किसी की जिंदगी में कुछ इस कदर से घर कर गया है कि निकलना मुश्किल है. बॉस के बर्ताव से लेकर घर के माहौल तक किसी न किसी वजह से हर कोई परेशान और तनाव में है.हालांकि, ये बात भी सभी को मालूम है कि चिंता से किसी समस्या को नहीं सुलझाया जा सकता. इसके बावजूद भी हर कोई तनाव में जी रहा है. लेकिन, इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अगर कोई चीज है जो चंद सेकेण्ड का ही सही सूकून देती है तो वो है जोक्स या चुटकुले.

जोक्स भी बड़ी अजीब चीज होती हैं. ये आपके बुरे से बुरे मूड को भी चुटकी बजाते ही ठीक करने की ताकत रखते हैं. आपकी लाइफ में चाहे जितनी भी दुःख तकलीफें क्यों ना हो ये आप किसी ना किसी तरह हंसा ही देते हैं. यही वजह हैं कि सारी दुनियां में ये जोक्स बड़े पॉपुलर रहते हैं. लोग इन्हें अक्सर अपने दोस्तों को सुनाते हैं या डिजिटल माध्यम से शेयर करते हैं. जोक्स में भी कई तरह की वेराइटी होती हैं. टीचर स्टूडेंट, हस्बैंड वाइफ, सास बहू, बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड, फ्रेंडशिप इत्यादि.

यदि आप इन्टरनेट भी खंगालोगे तो आपको वहां लाखों की संख्या में जोक्स देखने को मिल जाएंगे. ऐसे में कई बार आपको समझ नहीं आता हैं कि किस जोक को पढ़ा जाए और किसे नहीं. यदि कोई जोक बेकार निकला तो आपका काफी टाइम भी बर्बाद होता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम ख़ास आपके लिए कुछ ख़ास जोक्स सिलेक्ट कर के लाए हैं. जब आप इन जोक्स को पड़ेंगे तो हँसे बिना रह नहीं पाएंगे.

1.गोलू को मुगलों ने पकड़ लिया और अकबर के पास ले के गये .

अकबर : इसे बंदी बना दिया जाए .

गोलू : नही ..नहीं ..जहाँपनाह ..रहम करो ..

मुझे बंदा ही रहने दो

2.लड़का – आज बहुत अच्छी खुशबू आ रही है

लड़की – हाँ मैं नए साबुन से  नहा के जो आयी हूँ

लड़का – अच्छा ऐसा क्या है उस साबुन में

लड़की – मलाई,,दूध,,केसर से भरपूर

लड़का – पता नहीं ये कंपनी भी आज कल के साबुन

नहाने के लिए बनाते हैं   या खाने के लिए

3.नर्सरी  के एक बचे ने एग्जाम में आंसर शीट पे सुसु कर देता है।

टीचर ने पूछा : तुमने ऐसा क्यों किया ?

बचा : मम्मी ने बोलै था की

जो पहले आये उससे कर देना पेपर में पहले |

4.पहला कुत्ता : यार मेरे मालिक ने कल रात के ३ बजे चोर को पकड़ लिया |

दूसरा कुत्ता : तू क्या कर रहा था उस वक्त ?

पहला कुत्ता : मै तोह सो रहा था

अब हम इंसान थोड़ी है जो रात – रात भर व्हाट्सअप चलाये |

5.बेटा : चलो पापा सर्कस देखने चलते है |

पापा : नहीं बेटा , मै बहुत बिजी हु |

बीटा : पापा उसमे कैटरीना कैफ शेर की सवारी करने वाली है ।

पापा : बहुत जिद्दी हो गया है तू ,

हर बात जिद करके मनवा लेता है , 

चलो बहुत दिन हो गए शेर देखे हुए |

6.टीचर : छिपकली किस्से कहते हैं ?

पप्पू : छिपकली एक गरीब मगरमछ है ,

जिसको बचपन में बोर्नविटा वाला दूध नहीं मिला ,

जिस कारन वह कुपोषण का सीकर को गई।