ये है दुनिया की सबसे लम्बी कार जिसमे स्वीमिंग पूल से लेकर हैलीपैड तक है मौजूद,अंदर का नजारा देख उड़ जायेंगे होश

1086

कहते हैं शौक बड़ी चीज है पर कुछ लोगों के लिए शौक ही बड़ी चीज होती है। लोग अपने शौख को पूरा करने के लिए ना जाने किस कस हद तक चले जाते है और कभी कभी तो इस शौख को पूरा करने में कुछ लोग ऐसी अविश्वसनीय चीजों का निर्माण कर  देते है जो सबको हैरान कर देता है ऐसा ही कुछ कैलीफोर्निया की सड़कों पर दिखा।जी हाँ आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले है जिसकी खासियत जान आपके भी होश उड़ जायेंगे |आपको बता दें कि हम जिस खास कार की बात कर रहे हैं वो है लिमोजिन कार|हम आपको ऐसे ही लिमोजिन कार के बारे में बताने वाले है जिसका नाम अमेरिकन ड्रीम है और इसका नाम दुनिया के सबसे लम्बे कार में शामिल है|

आपने कारे तो बहुत देखी होगी। बड़ी कारे भी देखी होगी पर क्या कभी आपने ऐसी कार देखी है जिसपर एक हेलिकोप्टर उतर सकता है। शायद नहीं क्योंकि आपने आज तक फैशनेबल कारें ही देखी पर दुनिया की सबसे लम्बी कार आज भी आपकी आँखों के सामने नहीं आई होगी पर यह आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं|यह कार जो आप देख रहे हो यह दुनिया की सबसे लम्बी कार है। अमेरिका में रहने वाले एक व्यक्ति ने इस कार को बनाया था। अपनी कारों के शौक को पूरा करने के लिए कस्टम कार गुरु जे आर्हबर्ग ने 100 फीट लंबी कार बनवाई है जो की  26 पहियों पर चलती है। इस कार को कोई भी देखता है इस कार का दीवाना हो जाता है। यह कार बहुत ही आकर्षक है। दुनिया भर के लोग इस कार को शेयर भी कर रहे हैं|जी हां, 26 पहियों वाले इस कार की कीमत कीमत 27.1 करोड़ रुपये है।

द गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल यह कार दुनिया की सबसे लंबी लिमोजिन कार है। इस कार का नाम ‘द अमेरिकन ड्रीम’ रखा गया है। उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे लंबी कार की लंबाई की इसकी खास बात नहीं है। बल्कि यह कार लग्जरी, स्टाइल और सेफ्टी के मामले भी जानदार है। अगर इस कार के इंटीरियर की बात करें तो आपको अंदर से ये कार देखने में ऐसी लगेगी जैसे कोई फाइव स्टार होटल हो |

इसकी एक और सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस कार को आप सीधा भी चला सकते हैं और अगर मोड़ना चाहें तो मोड़ भी सकते हैं। इसमें सबसे आगे के अलावा सबसे पीछे भी ड्राइवर के लिए जगह है।  इस कार में ड्राइविंग के लिए दो केबिन हैं, इसलिए इसे आगे और पीछे दोनों की साइड से चलाया जा सकता है। इस कार को तेज स्पीड से सीधे चलाना तो आसान है, लेकिन आसानी से मोड़ा तो नहीं जा सकता है।यह कार बीच से दो हिस्सों में बंट जाती है और इसे दो टुकड़ों में ट्रकों पर लादकर इधर-उधर ले जाया जाता है।

बता दे  1990 दशक के मध्य में इस कार का दुनिया की सबसे  सबसे लंबी कार  होने की वजह से इसका नाम गिनीज रिकॉर्ड  में दर्ज किया गया था और आज भी इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से इस कार का नाम सबसे लंबी कार के रूप में दर्ज है क्योंकि आज तक कोई बिह कार इससे लम्बी नहीं बनी है और ना ही इसका रिकॉर्ड कोई तोड़ पाया है इसीलिए यह कार  अब तक की सबसे लंबी कार है।

‌‌हालांकि अब यह कार अब कुछ  डैमेज हो गई है  जिसके वजह से ये उपयोग में नहीं आती लेकिन इसे  दुबारा से रिपेयर करने की उम्मीद जताई जा रही है और अगर ऐसा हुआ तो हम सब  दोबारा से इस अविश्वसनीय कार के दर्शन जरुर कर पाएंगे |