सामने आयी केरल के आपदा की दिल दहला देने वाली तस्वीरें जिसे देख आप भी सहम जायेंगे…

921

केरल में लगातारी जारी बारिश की वजह से आई बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. स्थितियां ऐसी हैं कि राज्य के चार ज़िलों में स्थिति ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गई है |केरल ने  पिछले 100 सालों में ऐसी बाढ़ नहीं देखी है. अब तक उन्होंने अपने 327 लोगों को खो दिया है. करीब तीन लाख लोग बेघर हो गए हैं|2.5 लाख से ज्यादा लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और ये बेहद खूबसूरत राज्य तबाही के निशान समेटे हुए बर्बादी की कगार पर खड़ा है|कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केरल में इस शताब्दी के सबसे ख़तरनाक मानसून का सामना कर रहा है.

तकरीबन दो लाख लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं और तमाम ज़िलों के गांव बाढ़ में पूरी तरह से डूब चुके हैं. मुख्यमंत्री विजयन ने रक्षा मंत्री निर्माला सीतारमण से भी बात की और बताया कि हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. 50,000 से अधिक परिवारों से 2.23 लाख लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं..केरल में जानलेवा बारिश के थमने के बाद बचाव व राहत कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पूरे केरल राज्य में बाढ़ से मचे हाहाकर के बाद भारतीय सेना के तीनों अंगों ने बड़े स्तर पर राहत कार्यों के लिए पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। तटरक्षक, सेना, नौसेना, वायुसेना और एनडीआरएफ की टीमों के अलावा कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने रेस्क्यू स्तर के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। उनके बहादुरी भरे कार्यों की खूब सराहना भी हो रही है।

PTI8_14_2018_000230B

जानकरी के लिए बता दे केरल में अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 19,512 करोड रुपये का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने शनिवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी। कई राज्य मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कई मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने अपनी एक महीने की सैलरी केरल को डोनेट करने का प्रण लिया है।

आज हम आपको केरल की आपदा वाले क्षेत्र की कुछ ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे उसे देख आप भी समझ जायेंगे की आखिर राष्ट्रिय आपदा होती क्या है और इन तस्वीरों को देख आप भी सहम उठेंगे और आपको भी अंदाजा लग जायेगा की इन दिनों केरल के लोग किस संकट की घड़ी से गुजर रहे है |

इन तस्वीरों में आप देख सकते है पानी का स्तर कितना ज्यादा बढ़ा हुआ और इस स्थिति में वहाँ के लोग किस तरह से जी रहे है वो सिर्फ वही जान  सकते है

केरल में बाढ़ में जिस तरह से चार पहिया वाले ये बड़े वाहन बह रहे है तो आप सोच सकते है ऐसे में इंसानों का क्या हाल हो रहा होगा |

वर्तमान समय में केरल की स्थिति ये है की आप जिधर भी  नजर डालेंगे आपको पानी के अलावा कुछ दिखाई नहीं देगा लेकिन इतना पानी होने के बावजूद भी यहाँ के लोग प्यासे मर रहे है कक्योंकि पानी तो चारो तरफ है लेकिन पीने का पानी एक बूँद भी इन्हें नहीं मिल पा रहा है |

फ़िलहाल केरल में बाढ़ इतना भयानक और विकराल रूप ले चूका है की कुछ स्थानों पर तो रेस्क्यू मिशन कर पाना भी असम्भव हो चूका है |ऐसे में एक मात्र साधन बचता है विमान जिससे इनकी कुछ मदद की जा सकती है लेकिन उसमे में बड़े बड़े पेड़ मुसीबत खड़े कर रहे है |