अगर कभी काट ले या फिर कान में घुस जाए कनखजूरा तो तुरंत कर लें ये उपाय, जान लें कभी भी आ सकता है काम

2997

आजकल मौसम बारिश का है हर तरफ बारिश हो रही है वहीं ये बात भी सच है कि इस मौसम में कई सारे कीडे़ मकौड़े बाहर निकलते हैं जिनका डंक दर्दनाक तो होता ही है साथ ही उनका जहर भी काफी समस्यायें उत्पन्न कर देता है। कुछ जीवों के काटने से तो मनुष्य की मृत्यु तक हो जाती है। इसमें सबसे खतरनाक कनखूजरे को माना जाता है। कनखजूरे या कर्णकीट भी इन्ही में एक हैं, जो की काटने के साथ कभी-कभी शरीर में चिपक जाते हैं या कान में घुस जाते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी चूहे को कनखजूरा काट लेता है, तो उसकी तत्काल मौत हो जाती है, लेकिन वहीं व्‍यक्ति को ऐसे में डरने की कोई जरूरत नहीं होती है क्‍योंकि व्‍यक्ति को अगर कनखजूरा काट ले तो उसकी मौत नहीं होती है, लेकिन उसको बहुत ही ज्यादा दर्द होता है। वहीं ये भी बता दें कि अगर कोई भी जीव किसी दूसरे जीव को काटता है तो उसके पीछे की वजह ये है कि या तो उसे आत्मरक्षा करनी होती है या फिर वो भूखा होता है।

वैसे तो आपको बता दें कि ये मिट्टी व घांस फुस वाले क्षेत्र में ही ज्‍यादा दिखता है। वहीं ये भी बता दें कि कनखजूरा सांप की तरह ही जहरीला जानवर माना जाता है। कनखजूरा सांप की तरह ही काटने के बाद शरीर में जहर छोड़ता है। कनखजूरा के काटने पर इंसान को सांस लेने में काफी तकलीफ होती है। सांस में तकलीफ के अलावा शरीर में काफी दर्द भी होता है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी की कनखजूरा का काटना जानलेवा नहीं होता है।

इसके काटने पर होने वाला दर्द कभी कभी काफी अधिक होता है जो कभी कभी बर्दास्त के बाहर हो जाता है। आमतौर पर कई लोगों को ये समझ नहीं आता है कि जब कनखजूरा काट लेता है तो क्या करना चाहिए। आज हम आपको उसी के उपाय बताने जा रहे है कि अगर कनखजूरा आपको काट ले या फिर कान में घुस जाए तो क्या करना चाहिए?

सबसे पहले आपको बता दें कि अगर कभी भी आपके या फिर आपके किसी संबंधी के कान में कनखजूरा घुस जाए तो पानी में सेंधा नमक मिलाकर कान में डालने से वह मर जाता है। सेंधा नमक की वजह से वह मरकर कान से बाहर निकल जाता है। वहीं ये भी बता दें कि अगर कनखजूरा शरीर से चिपक जाए तो उसके मुंह पर चीनी डालने से वह शरीर को छोड़ देता है।

इसी तरह अगर किसी को कनखजूरा काट ले तो हल्दी और सेंधा नमक का मिश्रण लेकर इसे गाय के घी में वहां पर लगाये। इससे कनखजूरा का विष खत्म हो जाता है। वहीं ये भी बता दें कि कनखजूरा के काटने पर अगर आपके आस पास या घर में किसी को कनखजूरा के काट ले या कान में घुसने जाये तो ये उपाय करके उसे ठीक किया जा सकता है।

इतना ही नहीं ये भी बताया जाता है कि कनखजूरा अगर इंसान को काटे तो यह जानलेवा नहीं होता, लेकिन वहीं इसके काटने के बाद अगर सही उपचार नहीं किया जाए तो ये जानलेवा हो सकता है।